भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले कई समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। इसके पीछे का कारण उनकी चोट है। ये ही कारण था कि बुमराह एशिया कप 2022, आईपीएल 2023 और डब्ल्यूटीसी जैसे अहम कप में भारतीय टीम के लिए अपना योगदान नहीं दे पाए थे। लेकिन अब खबर आ रही है ये कि स्टार गेंदबाज जल्द ही टीम इंडिया में वापसी करने वाला है। बताया जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह आयरलैंड सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं।
भारतीय टीम व इसके फैंस कि लिए जसप्रीत बुमराह की वापसी एक शानदार खबर है। बता दें, कि पिछले कई समय से बुमराह भारतीय टीम के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अहम गेंदबाज साबित हुए हैं। बुमराह अपने एक ही ओवर में मैच बदलने का माद्दा रखते हैं। बुमहार के नाम अभी टेस्ट क्रिकेट में 128, वनडे में 121 और टी-20 में 60 विकेट हैं।

स्पोर्ट्स साइ़ट क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह इस साल के अगस्त में होने वाली आयरलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। बता दें, भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने अभी वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 से 13 अगस्त के बीच खेले जाने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है। इसके बाद ही भारतीय टीम को 18 से 23 अगस्त तक आयरलैंड के दौरे पर रहना है। दरअसल, भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह को इस साल के अक्टूबर-नवंबर में होने वाले एशिया कप के लिए तैयार करना चाहती है। ये ही कारण है कि वनडे मैच से पहले टीम मैनेजमेंट उन्हें टी-20 फॉर्मेट में अजमाने की कोशिश कर रहा है।