Champions Trophy Controversy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। मेगा टूर्नामेंट पाकिस्तान में त्यौहार से कम नहीं है क्योंकि पाकिस्तान के हाथों 30 साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी हाथ लगी है। जिसे लेकर जमकर बवाल देखने को मिला और अंत में आईसीसी ने टूर्नामेंट का आयोजन हाईब्रिड मॉडल पर करने का फैसला किया। चैंपियंस ट्रॉफी का इतिहास विवादों से भरा रहा है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको चैंपियंस ट्रॉफी के 5 बड़े विवादों के बारे में बताएंगे।
6. टीम इंडिया की जर्सी पर बवाल
आईसीसी टूर्नामेंट में मेजबान देश का नाम हर टीम की जर्सी पर होता है लेकिन पाकिस्तान की तरफ से खबरें उड़ी की भारत की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम नहीं है। जिसे लेकर पीसीबी ने आईसीसी से इसकी शिकायत की। लेकिन बाद में ये साफ हुआ कि भारत की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम होगा। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने भी आईसीसी के गाइडलाइन पर चलने की बात कही थी।
5. भारतीय झंडे को लेकर हुआ था बवाल

चूंकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा। कराची स्टेडियम में सभी प्रतिस्पर्धी देशों का झंडा देखने को मिला लेकिन भारत का झंडा नहीं था। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को जमकर ट्रोल किया गया. बोर्ड ने सफाई दी कि यह फैसला आईसीसी का था।
4. टीम इंडिया का पाकिस्तान दौरा
टीम इंडिया का पाकिस्तान दौरा न होना भी बड़ा तनाव का विषय रहा। इस मसले में आईसीसी भी कई दिनों तक पिसता रहा और बीसीसीआई ने सिक्योरिटी रीजन के चलते टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से साफ इनकार कर दिया था। जिसके बाद आईसीसी ने टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉडल पर आयोजित करने का फैसला किया। भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा, इसमें पाकिस्तान की कुछ शर्तें थी जिसमें पीसीबी का कहना था कि पाकिस्तान टीम भी भारत दौरे पर नहीं जाएगी। भारत की मेजबानी में होने वाले मुकाबले भी हाईब्रिड मॉडल पर होंगे।
3. जब भारतीय अंपायर्स ने ले ली थी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से छु्ट्टी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ICC ने हाल ही में अंपायर्स और मैच रेफरी के नामों का ऐलान किया और लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं था। रिपोर्ट में पता चला कि, अंपायर नितिन मेनन ने निजी कारणों के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से ही छुट्टी ले ली। वहीं, मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने भी लगातार वर्क लोड के चलते पहले ही आईसीसी टूर्नामेंट से छुट्टी ले ली थी।
2. भारत बनाम श्रीलंका 2002 फाइनल मैच विवाद

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी दो बार जीती है, लेकिन 2002 का सीजन काफी दिलचस्प रहा है क्योंकि भारत को मेज़बान श्रीलंका के साथ खिताब साझा करना पड़ा था। यह फाइनल मुकाबला दो बार खेला गया था लेकिन फिर भी किसी भी मैच में कोई परिणाम नहीं निकला था। बता दें कि, यह टूर्नामेंट 18 दिनों तक चले वाले इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया था। इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी का फाइनल पहली बार 29 सितंबर 2022 को खेला गया था, जिसमें श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 244/5 रन बनाए थे।
भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी और मात्र दो ओवर बीतने के बाद ही मैच में बारिश ने खलल डाल। जिसके बाद मैच को अगले दिन के लिए शिफ्ट कर दिया गया, दुसरे दिन एक बार फिर से श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 222/7 रन बनाए। भारतीय टीम बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आई लेकिन पारी के आठ ही ओवर हुए थे कि एक बार फिर से बारिश ने धावा बोल दिया। इस तरह से मैच का नतीजा किसी के पक्ष नहीं रहा और इस ख़िताब को दोनों टीमों के बीच साझा कर दिया गया।
1. इंग्लैंड-अफगानिस्तान मैच पर विवाद

टूर्नामेंट को लेकर अफगानिस्तान क्रिकेट में भी खलबली मची हुई थी. साल 2021 में तालिबान की वापसी के बाद से अफगानिस्तान ने महिलाओं के किसी भी तरह के खेल पर रोक लगा दी गई थी। अफगानिस्तान में महिलाओं पर जारी अत्याचार को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड के कुछ दिग्गजों ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) को लेटर लिखा, जिसमें अनुरोध किया था कि इंग्लैंड टीम अफगानिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी में मैच ना खेले। लेकिन इस मांग को खारिज कर दिया गया था।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।