Controversial Moments: क्रिकेट के मैच में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के द्वारा कई रिकॉर्ड तो बनाते आप ने जरुर देखा और सुना होगा लेकिन आपने मैदान पर खिलाड़ियों के बीच मैदान पर हाथापाई होते हुए शायद ही आपने देखा या सुना होगा।आज के इस लेख में क्रिकेट इतिहास के कुछ ऐसे Controversial Moments विवादों के बारें में बताने जा रहे है जिन्हें जानकर आपका दिल दहल सकता है।
1. बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच के दौरान जब आ गयी मारपीट की नौबत
Controversial Moments: क्रिकेट के मैच में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के द्वारा कई रिकॉर्ड तो बनाते आप ने जरुर देखा और सुना होगा लेकिन आपने मैदान पर खिलाड़ियों के बीच मैदान पर हाथापाई होते हुए शायद ही आपने देखा या सुना होगा। श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ हुए उस मैच को शायद ही कोई भूला सके। वनडे वर्ल्ड कप के सबसे विवादित मैचों में ये मुकाबला गिना जाता है। दरअसल, इस मैच में हुआ कुछ यूँ कि श्रीलंका के खिलाड़ी एंजलो मैथ्यूज के साथ विवाद शुरू हुआ और मैच के अंत तक हाई वोल्टेज ड्रामा पुरे मैच के दौरान देखने को मिला। खिलाड़ियों के बीच तीखी नोक-झोक हर विकेट पर अलग तरह का जश्न और मारपीट तक की नौबत आ गई थी। वर्ल्ड कप 2023 के 38वें मैच के दौरान ये सारी Controversial Moments देखने को मिली। उस मैच के दौरान खिलाड़ी एक दूसरे को देखना भी पसंद नही किए और मैच के बाद बिना एक दूसरे से हाथ मिलाएं मैदान के बाहर चले जाते गये थे । मैच के दौरान मैथ्यूज ने शकीब अल हसन को आउट करने के बाद घड़ी की तरफ इशारा करते हुए जश्न मनाने लगे ये देखकर बांग्लादेश के खिलाड़ी कुछ कहते हुए श्रीलंका के कप्तान कुशल मेंडिस की तरफ गंदा इशारा करते हैं और इसी बात पर दोनों टीम के खिलाड़ी आपस में भीड़ जाते हैं।नौबत तो यहाँ तक आ गई थी कि दोनों टीमों के टीम मेंबर और फिल्ड अंपायर को बीच बचाव के लिए आना पड़ा।

2. जब इस खिलाड़ी ने किया टूटे हुए हेलमेट से सेलीब्रेसन
Controversial Moments: क्रिकेट के मैच में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के द्वारा कई रिकॉर्ड तो बनाते आप ने जरुर देखा और सुना होगा लेकिन आपने मैदान पर खिलाड़ियों के बीच मैदान पर हाथापाई होते हुए शायद ही आपने देखा या सुना होगा। बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ हुए टी-20 सीरीज में तो गजब ही हो गया, जब बांग्लादेश के खिलाड़ी ने जीत के बाद अपने टूटे हुए हेलमेट के साथ अपने जीत का जश्न मनाने लगे। इस सीरीज को बांग्लादेश ने 2-1 से अपने नाम किया। ये सीरीज बहुत ही रोमांचक रहा था और जीत के साथ बांग्लादेश ने टाइम आउट के अंदाज में सेलिब्रेसन किया और श्रीलंका से अपना पुराना बदला लिया था। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच आये दिन नया Controversial Moments देखने को मिलता रहता है। अभी पिछले साल 2023 के दौरान बांग्लादेश टीम ने एंजलो मैथ्यूज को टाइम आउट कर दिया था। तब से ही दोनों टीमों के बीच मैदान पर एक अलग ही जंगसमय-समय पर देखने को मिलता रहता हैं।
3.Controversial Moments: टाइम आउट का बदला ऐसे लिया
दरअसल, 2023 वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश टीम ने एंजलो मैथ्यूज को टाइम आउट कर दिया था। तब से ही दोनों टीमों के बीच मैदान पर एक अगल ही जंग देखने को मिल रही है। बांग्लादेश ने अब श्रीलंका के टाइम आउट सेलिब्रेशन का बदला ‘ब्रोकन हेलमेट’ सेलिब्रेशन से लिया है। दरअसल, 2023 वर्ल्ड कप में एंजलो मैथ्यूज हेलमेट टूटने की वजह से ही टाइम आउट हुए थे। ऐसे में अब बांग्लादेश के खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम ने उनकी नकल करके जीत का जश्न मनाया है।
2 Comments
Pingback: Indonesia Open 2024: लक्ष्य सेन ने क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह, महिला युगल में भारत की चुनौती खत्म - Sports Digest - Hindi
Pingback: T20 World Cup Heaviest Players: टी-20 के वों 5 खिलाड़ी जिनके भारी वजन वाले शरीर को देखकर थर्राते हैं विरोधी - Sports Digest - Hindi