NAM vs SCO, T20 WORLD CUP 2024: स्कॉटलैंड की टीम आज से पहले नामीबिया के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीती थी। एक बार फिर से स्कॉटलैंड के सामने नामीबिया ने अपनी चुनौती पेश की। इस मैच में स्कॉटलैंड की कप्तानी रिची बेरिंगटन करते हुए दिखाई देंगे। स्कॉटलैंड की टीम ने कप्तान रिची बेरिंगटन की कप्तानी में नामीबिया को आज हुए मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया।

स्कॉटलैंड की टीम ने इस बार T20 WORLD CUP 2024 में नामीबिया को हराकर टी20 इंटरनेशनल में पहली जीत हासिल की है। इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल पर खेला गया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया की टीम ने 155 रन बनाए। लेकिन जब इस लक्ष्य को स्कॉटलैंड की टीम बनाने के लिए आई तो उन्होंने अपनी पारी की 9 गेंद शेष रहते हुए ही जीत हासिल कर ली।
वहीं नामीबिया की टीम ने इससे पहले पिछले मुकाबले में सुपर ओवर में ओमान को हराया था। इस मेगा टूर्नामेंट में नामीबिया की यह पहली हार है। वहीं हम स्कॉटलैंड के पिछले मुकाबले की बात करें तो उनका पिछला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ बारिश के चलते हुए रद्द हो गया था।
T20 WORLD CUP 2024, नामीबिया की खराब शुरुआत :-
स्कॉटलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में नामीबिया की शुरुआत काफी खराब रही। क्यूंकि इनके सलामी बल्लेबाज कोट्जे अपना खाता भी नहीं खोल पाए और आउट हो गए। नामीबिया की टीम ने पावरप्ले में अपने 3 महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। इसके बाद नामीबिया टीम के कप्तान इरास्मस ने अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को संभाला। अपनी पारी के 14 वें ओवर में इरास्मस 52 रन के स्कोर पर आउट हो गए।

इरास्मस ने 31 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए। नामीबिया की टीम का निचले क्रम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। जिसके चलते नामीबिया की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर कुल 155 रन ही बनाए। इस मुकाबले में स्कॉटलैंड के लिए गेंदबाज ब्रैड व्हील ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। उसके बाद गेंदबाज ब्रैंडली करी ने भी 2 नामीबियाई बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
गेंदबाजी में भी इरास्मस का धमाल :-
नामीबिया के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी में कमाल किया , उसके बाद उन्होंने अब अपनी गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया। नामीबिया के कप्तान इरास्मस ने अपने पहले और दूसरे ओवर में स्कॉटलैंड के विकेट चटकाए। इरास्मस ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 29 रन देकर 2 विकेट लिए।
जब इरास्मस 8 वें और 10 वें ओवर में गेंदबाजी करने आये तो उन्होंने इन दोनों ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए।

जब इरास्मस ने ये 2 विकेट लिए तो उस समय स्कॉटलैंड का स्कोर 69 रन पर 3 विकेट थे। एक समय लग रहा था कि नामीबिया इस मुकाबले को आसानी से जीत जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। स्कॉटलैंड की पारी के 11 ओवर तक उनका स्कोर 73 रन बनाकर 4 विकेट था। उसके बाद स्कॉटलैंड के लिए बेरिंगटन और लीस्क मैदान पर आये और रन बनाने शुरू कर दिए। उसके बाद से ही स्कॉटलैंड ने मैच को नामीबिया से काफी दूर कर दिया।
इस मुकाबले में लीस्क ने 17 गेंद पर 35 रनों की पारी खेली। इसके बाद लीस्क आउट हो गए। इस मुकाबले में बेरिंगटन ने भी 35 गेंदों पर नाबाद 47 रन की पारी खेली। लीस्क और बेरिंगटन ने मिलकर इस मुकाबले में 74 रनों की साझेदारी की।
ये भी पढ़ें: कौन हैं सौरभ नेत्रवलकर, जिसने दिलाई पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिका को ऐतिहासिक जीत ?
1 Comment
Pingback: French Open 2024: फ्रेंच ओपन 2024 के सेमीफाइनल में कोको गॉफ को हराकर फाइनल में पहुंची इगा स्वियातेक - Sports Digest - Hindi