अभी भारत में वनडे विश्वकप 2023 का भव्य आयोजन हो रहा है। इसी बीच ओलंपिक से लेकर इस खेल से संबंधित एक बड़ी खबर भी सामने आ चुकी है। बीते दिन की मीडिया रिपोर्ट्स के तहत पता चला कि इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने इस बार क्रिकेट समेत कुल 5 नए खेलों को साल 2028 में अमेरिका के लॉस एंजिलिस में होने वाले ओलंपिक खेल में शामिल कर लिया है। इस साल इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी की बैठक भी मुंबई में आयोजित हुई है। ऐसे में ये खबर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को खुश कर रही है।
इस खबर को आने के बाद आपको लग रहा होगा कि ऐसा पहली बार हो रहा जब इस पुराने खेल क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया गया है, जबकि इससे पहले भी क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया जा चुका है।
इस साल किया क्रिकेट को शामिल
बता दें कि साल 1896 में ओलंपिक का पहला सीजन आयोजित किया गया था। इसके आयोजकों के द्वारा क्रिकेट को इसी साल शामिल करने की जरूरत थी, लेकिन इसके लिए देशों की पर्याप्त भागीदारी नहीं हो पाई थी। जिसकी वजह से इसको रद्द कर दिया गया था। इसके करीब चार साल के बाद 1900 में क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया जा चुका था। फ्रांस, ग्रेट ब्रिटेन, नीदरलैंड और बेल्जियम को क्रिकेट में हिस्सा लेने के लिए चयनित किया गया था। हांलाकि इसके बाद बेल्जियम ने अपना नाम वापस ले लिया था। इसके पीछे की वजह साल 1990 में इनको मेजबानी नहीं देना था।
ग्रेट ब्रिटेन ने रचा था इतिहास
पहले ओलंपिक में क्रिकेट मैच के दौरान ग्रेट ब्रिटेन (इंग्लैंड) और फ्रांस के बीच टेस्ट फॉर्मेट का मुकाबला खेला गया था। ये टेस्ट मैच दो दिन का था। साल 1990 के 19 और 20 अगस्त के दिन खेले गए इस मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन ने पहले गेंदबाजी की और पहली पारी में 117 रन बनाए। इसके बाद फ्रांस की टीम कुल 78 रन पर ऑलआउट हो गई। इस हिसाब से ब्रिटेन के पास एक बड़ी लीड आ चुकी थी। दूसरी पारी में उनकी टीम ने 145 रन पर पारी घोषित कर दी थी। जीत के लिए उन्होंने फ्रांस की टीम को 185 रन का स्कोर दिया। इसके जवाब में फ्रांस की टीम केवल 26 रन पर ऑलआउट हो गई। इस हिसाब से ग्रेट ब्रिटेन ने ओलंपिक में क्रिकेट इतिहास का एकमात्र गोल्ड अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के बीच ये हैं मैदान की सबसे बड़ी जुबानी जंग
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।
1 Comment
Pingback: Ponting agreed- Rohit is the best captain in the world