इस वक्त भारत में आईसीसी वनडे विश्वकप का आयोजन हो रहा है। ऐसे में दुनिया की दस टीमें भारत में हैं और इस दस टीमों में पड़ोसी देश पाकिस्तान की टीम भी है। पाकिस्तान की टीम करीब 7 साल के लंबे समय के बाद भारत में खेलने के लिए आई है। अब तक फिलहाल पाकिस्तान की टीम दो मैच भी खेल चुकी है और इन दोनों ही मैचों में उसने विरोधी टीम से जीत दर्ज की है। पहले मैच नीदरलैंड तो दूसरे मैच में श्रीलंका के साथ पाकिस्तान की टीम ने जीत दर्ज की है। हांलाकि दूसरे मैच में पाकिस्तान के लिए जीत की राह इतनी आसान नहीं थी। इमाम उल हक और कप्तान बाबर आजम के सस्ते में आउट हो जाने के बाद उनकी टीम संकट में थी। लेकिन पाकिस्तान की टीम विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने शानदार तरीके से जीत तक पहुंचाया।
जीत के बाद बुधवार के दिन करीब 12 बजे के वक्त मोहम्मद रिजवान के पाकिस्तान की जीत पर कुछ ऐसा लिख दिया, जो अब विवादों का कारण बन रहा है। जी हां, दरअसल रिजवान ने ट्वीट में गाजा के आतंकियों का समर्थन किया है। उन्होंने ट्वीट में पहले लिखा है कि, “ये जीत गाजा में हमारे भाइयों और बहनों के लिए थी।” हांलाकि इसके बाद उन्होंने जीत पर बात की है। अब रिजवान की यही बात लोगों को पसंद नहीं आ रही है और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है। रिजवान ने जिस गाजा में जिन लोगों का समर्थन किया है उनका संबंध आंतकी संगठन से है। ऐसे में अब आने वाले दिनों में इस पर विवाद होने की संभावना जताई जा रही है।
इस आंतकी संगठन के लिए किया ट्वीट
रिजवान के द्वारा समर्थन किए गए लोगों ने हाल में ही इजराइल में हमला किया है। इस हमले में सैकड़ों मासूम लोगों की जान गई है। दरअसल, गाजा में हमास का कब्जा है और इसको आतंकी संगठन घोषित कर दिया गया है। हमास के संस्थापक का नाम मोहम्मद दइफ है। इस शख्स को आतंकी घोषित किया जा चुका है। इसके अलावा वो अभी गायब है और उस पर इनाम भी रखा गया है। अब ऐसे में एक क्रिकेटर का आंतकी सगंठन का समर्थन करना और अपने शतक को ऐसे लोगों के लिए समर्पित करना कितना सही है, इस बात का अंदाजा हर कोई लगा सकता है।
क्या है आईसीसी का नियम
पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान की ये हरकत आईसीसी नियमों के खिलाफ है। जानकारी के लिए बता दें कि आईसीसी की तरफ से सख्त दिशा निर्देश दिए है कि किसी भी देश के खिलाड़ी को ऐसे बयानों से दूर रहना है, जो कि किसी राजनीतिक, धार्मिक या फिर नस्लीय गतिविधियों से संबंध रखती हो। अब ऐसे में आने वाले दिनों में रिजवान के इस बयान पर आईसीसी क्या कदम उठाती है। इस बात का पता बाद में ही चल पाएगी।
ये भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान से पहले बीसीसीआई फैंस को दे सकता ये बड़ी खुशखबरी
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।
16 Comments
Pingback: Srikanth did wonders in Arctic Open, entered pre-quarterfinals
Pingback: These two players of the world winning teams of 1983 and 2011 are the real heroes, today's young fans have forgotten their contribution.
Pingback: Good news for Indian fans, Gill practiced before India-Pakistan match
Pingback: Australia's situation has never been so bad, it is happening this time
Pingback: This was the day when Pakistan team played Holi in India
Pingback: Why did Usain Bolt say 'Chak de fatte' to Virat before the India-Pakistan match?
Pingback: This star player of New Zealand got injured once again
Pingback: PV Sindhu reaches semi-finals of Arctic Open
Pingback: Why does Pakistan, which talks big, get defeated by India in the World Cup?
Pingback: What is the reaction of Pakistani fans and media after the defeat against India?
Pingback: 'Hitman' Rohit has a chance to make another great record, will have to do this against Bangladesh
Pingback: This is the biggest war of words in the field between India and Pakistan.
Pingback: Cricket included in Olympics, is this the first time?
Pingback: पोंटिंग ने माना- रोहित दुनिया के सबसे बेहतर कप्तान | Sports Digest - Hindi
Pingback: Pooja Tomar created history, became the first female fighter of UFC for India
Pingback: Virat Kohli advised to be cautious from this Bangladeshi player