CSK vs SRH: आज के मैच की पिच रिपोर्ट, प्रीडिक्शन और स्क्वॉड

ये मुकाबला राजीव गांधी अंतरराष्टीय स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों की टीमों के  लिए ये मकुबला काफी महत्वपूर्ण है। इसलिए माना जा रहा है कि मुकाबला काफी दिलचस्प हो सकता है, क्योंकि एक तरफ धोनी के चीते होंगे तो दूसरी तरफ आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम रहेगी।

आज इंडियन प्रीमियर लीग में सीजन का 18वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला राजीव गांधी अंतरराष्टीय स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों की टीमों के  लिए ये मकुबला काफी महत्वपूर्ण है। इसलिए माना जा रहा है कि मुकाबला काफी दिलचस्प हो सकता है, क्योंकि एक तरफ धोनी के चीते होंगे तो दूसरी तरफ आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम रहेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मूताबिक चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है। दूसरी तरफ हैदराबाद बिना बदलाव के उतर सकती है। इसी कड़ी में आइए अब जानते हैं कि आज के मैच की प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रीडिक्शन क्या कहता है।

पिच रिपोर्ट

बीते कुछ समय से हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में काफी रन बनते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले में रन बनते हुए दिखाई दे सकते हैं। गौरतलब है कि इसी मैदान पर हैदराबाद की टीम ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 277 रन बनाए थे। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 246 रन बना पाई थी। ऐसे में आज के मैच में भी बल्लेबाज काफी रन बनाते हुए दिखाई दे सकते हैं।

आज के मैच की प्रीडिक्शन

हैदराबाद की टीम ने इस सीजन में अब तक कुल 3 मैच खेले हैं। लेकिन इसमें सिर्फ उसे सिर्फ एक ही जीत मिली है। दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने भी 3 मैच खेल हैं, लेकिन इसमें से उसने दो मैच में जीत दर्ज की है। अगर बात करें आज के मैच की प्रीडिक्शन की तो इस साल घरेलू टीम का प्रभाव ज्यादा देखने को मिल रहा है।

चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, मोइन अली, मिशेल सेंटनर, डेवोन कॉनवे, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, आरएस हंगरगेकर, महेश थीक्षाना, निशांत सिंधु, अरवेल्ली अवनीश।

हैदराबाद का स्क्वॉड

मयंक अग्रवाल, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, नीतीश रेड्डी, उपेंद्र यादव, राहुल त्रिपाठी, टी नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, झटवेध सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, फजलहक फारूकी, मार्को जानसन, आकाश महाराज सिंह।

ये भी पढ़ें: आईसीसी ने इन तीन खिलाड़ियों को किया एक खास अवार्ड के लिए नॉमिनेट

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें FacebookTwitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें। 

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More