DC vs RCB, IPL 2024: रविवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रनों से हरा दिया है। अब इस जीत के साथ ही बेंगलुरु की टीम ने अपनी प्ले ऑफ की उम्मीदों को भी बनाये रखा है। इस मैच से पहले ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंक तालिका में पांचवें पायदान पर थी और बेंगलुरु की टीम सातवें पायदान पर थी।
इस मैच में जैसे ही बेंगलुरु की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया है तो वही अब अंक तालिका का पूरा समीकरण ही बदल गया है। अब इस मैच में जैसे ही बेंगलुरु की टीम जीती है तो अब बेंगलुरु की टीम अंक तालिका में पांचवें पायदान पर पहुँच गई है। और इस मैच में हार के बाद बाद ही अब दिल्ली की टीम अंक तालिका में छठे पायदान पर आ गई है।
इस मैच में जीत के साथ ही बेंगलुरु के अंक भी अब दिल्ली के बराबर ही हो गए है। लेकिन नेट रन रेट के मामले में दिल्ली की टीम बेंगलुरु से पीछे रह गई है। इस मैच में दिल्ली के नियमित कप्तान ऋषभ पंत नहीं खेले थे। क्यूंकि ऋषभ पर एक मैच का बैन लग गया था। इस के चलते हुए वो इस मैच में नहीं खेल पाए।
बेंगलुरु की तरफ से रजत पाटीदार ने जबरदस्त खेल दिखाया। उन्होंने ताबड़तोड़ 52 रनों को पारी खेली। उनकी इसी पारी के दम पर बेंगलुरु ने दिल्ली को 188 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं जब इस लक्ष्य को बनाने के लिए दिल्ली की टीम मैदान पर उतरी तो उसकी पारी की शुरुवात काफी ख़राब रही। क्यूंकि उसका सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर जल्दी ही आउट गया। डेविड वार्नर अपनी पारी के पहले ही ओवर में 1 रन पर ही आउट हो गए।
वहीं पिछले मैच के दिल्ली के हीरो रहे खिलाडी मैकगर्क भी इस मैच में कुछ कमल नहीं दिखा पाए। मैकगर्क इस मैच में 8 गेंदों पर कुल 21 रन बनाकर आउट हो गए। अपनी इस छोटी सी पारी में मैकगर्क ने दो चौके और दो छक्के लगाए। इस मैच में अभिषेक पोरेल भी केवल 2 रन पर ही आउट हो गए। इस मैच में दिल्ली के लिए थोड़ी सी राहत भरी तब तक रही थी जब तक साई होप क्रीज पर रहे। साई होप ने इस मैच में 23 गेंद पर 29 रन बनाए।
इस मैच में दिल्ली टीम के कप्तान अक्षर पटेल ने अपनी बल्लेबाजी में काफी दम दिखाया। इस मैच में अक्षर पटेल ने 39 गेंद खेल कर 57 रन बनाए। अपनी टीम को जितवाने के लिए अक्षर पटेल ने अपनी जान की बजी तक लगा दी थी। लेकिन तभी यश दयाल ने उनको आउट कर दिया। इस पारी में अक्षर ने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। दिल्ली की इस पारी में केवल इन 3 बल्लेबाजों को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 20 रनों के आंकड़े को भी पार नहीं कर सका।
इस मैच में बेंगलुरु की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी। दोनों ही टीमों के लिए ये मैच करो या मारो वाला था। इस मैच में बेंगलुरु की पारी की शुरुवात काफी अच्छी रही। बेशक इस मैच के तीसरे ही ओवर में कप्तान फाफ डुप्लेसी का विकेट गिर गया था पर बेंगलुरु के बल्लेबाजों ने अपनी रन गति को कम नहीं होने दिया। इस मैच में विराट कोहली ने 13 गेंद पर 1 चौका और 3 छक्के की मदद से 27 रन बनाए।
विराट कोहली के आउट होने के बाद पारी को सँभालने का जिम्मा अब विल जैक्स और रजत पाटीदार के कन्धों पर आ गया। वहीँ इन दोनों ही खिलाडियों ने इस को बखूबी निभाया भी। इस दोनों ही बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 88 रनों की शानदार साझेदारी निभाई। हाँ इस साझेदारी के टूटने के बाद जरूर ही बेंगलुरु की पारी थोड़ी लड़खड़ा गई थी। लेकिन एक छोर पर कैमरुन ग्रीन डटे रहे और उन्होंने 24 गेंद खेल कर 32 रनों की पारी खेली।
इस मैच में बेंगलुरु के खिलाडी दिनेश कार्तिक और स्वप्निल सिंह शून्य के स्कोर पर ही आउट हो कर पवेलियन चले गए। इस मैच में अब दिल्ली की गेंदबाजी की बात करे तो दिल्ली की तरफ से खलील अहमद और रासिख सलम ने दो-दो विकेट लिए। वहीं ईशांत शर्मा, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार को भी इस मैच में 1-1 सफलता मिली।
वहीँ अब बात करते है बेंगलुरु की गेंदबाजी की तो इस मैच में बेंगलुरु की गेंदबजी भी काफी कमाल की रही। क्यूंकि इस मैच को बेंगलुरु अपने बोलरों की कमाल की बॉलिंग के दम पर ही जीत सकी। इस मैच में बेंगलुरु के गेंदबाज यश दयाल ने कमाल की गेंदबाजी की। इस मैच में यश दयाल ने 3 बल्लेबाजों को आउट किया। वहीँ इस मैच में लॉकी फर्ग्यूसन ने दिल्ली के दो बल्लेबाजों को आउट किया। स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज और कैमरून ग्रीन ने भी दिल्ली के एक – एक बल्लेबाज को आउट किया।
ये भी पढ़ें: कौन हैं Tonde Gamer?, जानिए सबकुछ