Eng Vs Ind: आगामी 22 जनवरी से भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (Eng Vs Ind) के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज शुरू होने जा रही है। इस टी-20 सीरीज के लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं इस टी-20 का पहला मुकाबला कोलकाता में खेला जाने वाला है। इसके लिए ये दोनों टीमें यहां पहुंच चुकी हैं।

इस (Eng Vs Ind) टी-20 सीरीज के लिए भारत की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में जबकि जोस बटलर के हाथों में इंग्लैंड की कमान होगी। चलिए अब हम आपको बताने जा रहे हैं उन इंग्लिश गेंदबाजों के बारें में जिन्होंने भारत के खिलाफ खेलते हुए लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट।
Eng Vs Ind क्रिस जॉर्डन :-
भारत के खिलाफ खेलते हुए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन हैं। भारतीय टीम (Eng Vs Ind) के खिलाफ उन्होंने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2017 में खेला था।

इस इंग्लिश खिलाड़ी ने तब से लेकर अभी तक कुल 16 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इन (Eng Vs Ind) मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 16 पारियों में 23.79 की औसत से 24 विकेट लिए हैं। वहीं इस दौरान उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल भी लिया है। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/27 का रहा है। उनके अलावा इंग्लैंड का कोई भी गेंदबाज भारत के खिलाफ 10 विकेट नहीं ले पाया हैं।
आदिल राशिद :-
इस सूची में दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के लेग स्पिन गेंदबाज आदिल राशिद हैं। भारत (Eng Vs Ind) के खिलाफ खेलते हुए राशिद ने अपना पहला टी-20 मुकाबला साल 2017 में खेला था। इस इंग्लिश गेंदबाज ने तब से लेकर अभी तक भारत के खिलाफ कुल 13 मुकाबले खेले हैं।

इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 12 पारियों में 36.22 की गेंदबाजी औसत के साथ कुल 9 विकेट लिए हैं। वहीं इस दौरान उनकी गेंदबाजी इकॉनमी रेट 7.40 की रही है। इसके अलावा वह इस आगामी सीरीज में भी इंग्लैंड की टीम का हिस्सा हैं। तभी तो अब एकबार फिर भारतीय बल्लेबाजों को उनके खिलाफ संभलकर खेलना होगा।
जोफ्रा आर्चर :-
इस मामले में तीसरे स्थान पर इंग्लैंड (Eng Vs Ind) के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर आते हैं। इस स्टार तेज गेंदबाज ने साल 2021 में भारत के खिलाफ अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। वहीं इस तेज गेंदबाज आर्चर ने तब से लेकर अभी तक भारत के खिलाफ कुल 6 मैच खेले हैं।

इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 6 पारियों में 23.50 की शानदार गेंदबाजी औसत के साथ कुल 8 विकेट लिए हैं। वहीं इस बीच उनकी गेंदबाजी इकॉनमी रेट 7.83 की रही है। इसके अलावा इस तेज गेंदबाज ने एक बार 4 विकेट हॉल भी लिया है। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/33 का रहा है।
मोईन अली और जेड डर्नबाक :-
भारत (Eng Vs Ind) के खिलाफ खेलते हुए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर संयुक्त रूप से मोईन अली और जेड डर्नबाक हैं। इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज मोईन ने 10 मैच की 8 पारियों में 31.28 की औसत से 7 विकेट लिए हैं।

इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/21 का रहा था। जबकि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डर्नबाक ने 5 पारियों में 22.42 की औसत से 7 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने एक बार 4 विकेट हॉल भी लिया है। वहीं इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/22 का रहा था। इस मौजूदा समय में ये दोनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलते हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।