भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2023 का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का मुकाबला 7 जून से खेला जाना है। ये मैच लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए यहां की कंडीशन एक सामान होंगी, क्योंकि ये दोनों देशों का होम ग्राउंड नहीं है। वर्तमान समय में भारतीय टीम टेस्ट अंक तालिका में टॉप पर है। वहीं, दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे पायदान पर है। ये ही कारण है टेस्ट रैंकिंग की दो शीर्ष टीमों के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का मुकाबला हो रहा है। भारतीय टीम दूसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का मुकाबला खेलेगी। इससे पहले साल 2021 में भारतीय टीम को इसके फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम से हार का सामना करना पड़ा था। इसी कड़ी में आइए जानते WTC से जुड़े हुए कुछ अमह सवालों के जवाब।
WTC का इतिहास क्या है?
साल 2002 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दुनिया की टेस्ट रैंकिंग शीर्ष स्थान पर रहने वाली टीमों के लिए एक सालाना टॉफी की शुरुआत की। इसके बाद साल 2019 में इसे बदल दिया गया। दरअसल, इसके बाद आईसीसी ने इसके फॉरमेट में बदलाव करते हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में नौ टीमों की एक लीग शुरु की। जिसके बाद नौ टीमों में से अंक तालिका में टॉप दो टीमों के लिए टेस्ट विश्व चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला तय किया गया। इसको टेस्ट का विश्व कप कहा जाता है।

क्या है प्राइज मनी?
WTC 2023 के फाइनल मुकाबले में इस बार ट्रॉफी को अपने नाम करने वाली टीम को 13.22 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा हारने वाली टीम को 6.61 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इससे पहले साल 2021 में फाइनल की ट्रॉफी को अपने नाम करने वाली न्यूजीलैंड की टीम को 13.21 करोड़ रुपये मिले थे। वहीं, हारने वाली टीम को 6.61 करोड़ रुपये मिले थे।
WTC फाइनल के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।
ऑस्ट्रेलिया- डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।
कितने बजे शुरु हो मुकाबला?
लंदन के ओवल के मैदान पर खेले जाने वाला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर तीन बजे से शुरु होगा।
कहां पर होगा लाइव टेलिकास्ट?
इस मैच का टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर होगा। ऐसे में आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर लाइव इस मैच का आनंद ले सकते हैं। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आपके लिए डज्नी प्लस हॉट स्टार का विकल्प मौजूद होगा।