WTC 2023: कोहली के पास इतिहास रचने का मौका, क्या डॉन ब्रैडमैन, सचिन और पोंटिंग का तोड़ पाएंगे रिकॉर्ड?
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में सभी की नजरें भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली पर रहेंगी। बता दें, इस मैच में रन मशीन विराट कोहली के पास कई महान खिलाड़ियों के रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।
लंदन के ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का मुकाबला भारत और ऑस्टेलिया के बीच 7 जून बुधवार से खेला जाना है। भारतीय समय के अनुसार यह मैच दोपहर के तीन बजे से शुरु होगा। वर्तमान समय में भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में नंबर पर है। वहीं, टीम ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर विराजमान है। ये ही कारण है कि साल 2023 का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इन दोनों टीमों के बीच खेला जा रहा है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में सभी की नजरें भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली पर रहेंगी। बता दें, इस मैच में रन मशीन विराट कोहली के पास कई महान खिलाड़ियों के रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।
क्या सर डॉन ब्रैडमैन का ये रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे कोहली?
इस मैच में कोहली के पास सबसे अच्छा मौका सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। दरअसल, सर डॉन ब्रैडमैन के टेस्ट करियर में कुल 29 शतक हैं और वर्तमान समय में कोहली के नाम क्रिकेट के इस फॉर्मेट में 28 शतक हैं। ऐसे में यदि कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के इस मुकाबले में यदि दोनों पारियों में शतक जड़ देते हैं तो वो डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब हो जाएंगे। इसके अलावा यदि एक पारी में शतक लगाते हैं तो उनके रिकॉर्ड की बराबरी हो जाएगी।
सचिन और पोंटिंग को पछाड़ने का मौका
विराट कोहली के पास सर डॉन ब्रैडमैन के अलावा पूर्व भारतीय व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका भी है। विराट यदि इस मैच में 112 रन भी बना लेते हैं तो व सचिन तेंदुलकर और पोंटिंग के वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देंगे। दरअसल, रिकी पोंटिंग के पास आईसीसी के नॉकआउट मुकाबलों में सबसे ज्यादा 731 रन बनाने का रिकॉर्ड है। इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने नॉकआउट मुकाबलों में 658 रना बनाए हैं। ऐसे में कोहली इन दोनों ही खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं।