बेंगलुरू टेस्ट में Virat Kohli का बारिश वाला लुक हुआ वायरल, फैंस हुए दीवाने
IND Vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के पहले दिन विराट कोहली कुछ इस अंदाज मे लुफ्त उठाते हुए आए नजर।
भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND Vs NZ) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर (बुधवार) से बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium) में खेला जाना था लेकिन बारिश की वजह से पहले दिन का खेल बिना कोई गेंद हुए रद्द कर दिया गया है। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 2-0 से टेस्ट सीरीज़ जीतने के बाद अब भारत की नज़र न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ होने वाली टेस्ट सीरीज़ पर है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के नज़रिए से भारत के लिए यह टेस्ट सीरीज़ काफ़ी अहम है। अगर भारत इस सीरीज़ को 3-0 से जीतने में सफल होता है तो उन्हें डब्लूटीसी के फ़ाइनल में पहुंचने में काफ़ी आसानी होगी। वहीं न्यूज़ीलैंड की टीम की बात करें तो उनका अब तक का एशिया दौरा अच्छा नहीं गया है। श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेली गयी टेस्ट सीरीज़ में उन्हें 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन बेंगलुरु में वे एक मज़बूत वापसी करने का प्रयास करेंगे और उनकी टीम इस चीज़ में माहिर भी है।
IND Vs NZ: बारिश के बीच अलग लुक में नजर आए विराट कोहली
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सुबह पूरा स्टेडियम उदास था। ईमानदारी से कहूँ तो स्टेडियम में मौजूद सभी फैंस मैच के शुरू ना होने की वजह से बेहद निराश थे, रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले ही खबर थी कि 17 अक्टूबर तक मौसम अच्छा नहीं नहीं रहेगा। भारतीय टीम, खास तौर पर विराट कोहली इसके लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे। बता दें कि, लगातार बूंदाबांदी के कारण 30 गज के घेरे में कवर मजबूती से लगे हुए थे, इसलिए भारतीय क्रिकेट टीम ने वार्मउप करने के लिए इनडोर सुविधाओं का उपयोग करने का फैसला किया।
इसी बीच मंगलवार की सुबह बारिश से बचने के लिए हुडी पहने हुए विराट कोहली (Virat Kohli) को दो ग्राउंड स्टॉप और केएससीए अधिकारियों ने इनडोर नेट्स पर पहुँचाया। इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान ध्यान केंद्रित करते हुए बारिश के बीच सावधानी से आगे बढ़ते दिखे।
कोहली की तस्वीरे सामने आने के तुरंत बाद भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और सहायक कोच अभिषेक नायर को इनडोर अभ्यास क्षेत्र तक ले जाया गया। कोहली, जायसवाल और अन्य भारतीय बल्लेबाजों ने कुछ घंटो तक जमकर पसीना बहाया।
IND Vs NZ: बारिशों के बीच फैंस ने किया विराट कोहली का जोरदार स्वागत
चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूद प्रशंसक अपने स्थानीय हीरो विराट कोहली (Virat Kohli) को देखकर बहुत खुश हुए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इस दिग्गज खिलाड़ी का बारिश वाली सुबह में भी जोरदार स्वागत किया गया।
बुधवार को यहां भारत और न्यूजीलैंड (IND Vs NZ) के बीच पहले टेस्ट मैच का पहला सत्र अलग-अलग तीव्रता की बारिश के कारण धुल गया। यहां तक कि सुबह नौ बजे टॉस भी नहीं हो सका क्योंकि सुबह से ही शहर में लगातार बारिश हो रही थी।
IND Vs NZ: गौतम गंभीर ने किया विराट कोहली का समर्थन
2024 में कोहली ने सिर्फ़ तीन टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन अभी तक पचास से ज़्यादा का स्कोर नहीं बनाया है। बांग्लादेश सीरीज़ में कोहली ने चार पारियों में 6, 17, 47 और 29* रन बनाए। पूर्व भारतीय कप्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बोलते हुए हेड कोच गौतम गंभीर ने कोहली का समर्थन किया और एक बड़ी भविष्यवाणी की।
Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।