भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का गुरुवार को ड्रॉ के साथ समापन हो गया। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया, जबकि दूसरा मैच मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने जीता था। इसके बाद फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुल 106 रनों एकतरफा जीत दर्ज की। इससे पहले गुरुवार को हुए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने कुल 201 रन बनाए। हांलाकि भारतीय टीम के दो विकेट सस्ते पर चले गए लेकिन फिर कप्तान सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल ने पारी के संभालते हुए 69 गेंद पर 112 रन की शानदार पारी खेली। एक तरफ जहां यशस्वी ने इस में अर्धशकीय पारी खेली तो दूसरी तरफ कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 56 गेंद पर शतक जड़ दिया। इस पारी के बाद सूर्यकुमार यादव ने टी-20 इंटरनेशनल में ऐसा कारनामा कर दिया है, जो आज तक कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया।
सूर्या ने बनाया ये अनौखा रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका के साथ खिताबी मुकाबले में शतक लगाने के साथ ही सूर्यकुमार यादव का ये टी-20 इंटरनेशनल में चौथा शतक है। इसके बाद वे संयुक्त रूप में टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। हांलाकि रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल के भी टी-20 इंटरनेशनल में भी चार-चार शतक हैं, लेकिन उनके शतक चार देशों के खिलाफ नहीं है। रोहित ने तीन शतक भारत में और मैक्सवेल ने दो शतक भारत और एक-एक शतक ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका में लगाया है। लेकिन सूर्यकुमार यादव ने अपने टी-20 इंटरनेशनल में अपने चारों शतक अलग-अलग देशों में लगाए हैं। SKY ने इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और भारत चार अलग-अलग देशों में शतक लगाए हैं। इससे पहले टी-20 इंटरनेशनल में ऐसा कारनामा किसी भी देश के बल्लेबाज ने नहीं किया है।
View this post on Instagram
इस वक्त टी-20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव आईसीसी की रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज हैं। इसके पीछे का कारण बीते कुछ समय से इस फॉर्मेट में उनका लगातार शानदार प्रदर्शन करना है। साल 2021 में सूर्यकुमार यादव ने डेब्यू किया। इसके बाद से वे टी-20 में भारत के सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं। वर्तमान समय में सूर्यकुमार यादव की गिनती दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में होती है। भारतीय टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने अब तक कुल 60 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 2141 रन बनाए हैं। टी-20 में SKY के नाम कुल 4 शतक और 17 अर्धशतक हैं।