IND W vs IRE W: भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड को 6 विकेट से हराया, बने ये रिकॉर्ड्स
IND W vs IRE W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले वनडे मैच में आयरलैंड की महिला टीम को 6 विकेट से हरा दिया है।
IND W vs IRE W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले वनडे मैच में आयरलैंड की महिला टीम (IND W vs IRE W) को 6 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ अब उन्होंने इस श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज प्रतिका रावल ने 89 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा अन्य बल्लेबाज तेजल हसाबनिस ने भी शानदार अर्धशतक नाबाद 53 रन बनाए।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (IND W vs IRE W) ने अपनी युवा सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल (89 रन) और तेजल हसाबनिस (नाबाद 53 रन) के अर्धशतकों की मदद से पहले वनडे मैच में आयरलैंड को हरा दिया है। वहीं भारतीय टीम (IND W vs IRE W) ने सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेले गए पहले मुकाबले में कम अनुभवी आयरलैंड की टीम को 6 विकेट से हरा दिया है। इसके चलते हुए इंडियन टीम ने इस श्रृंखला में 1-0 से बढ़त भी हासिल कर ली है।
IND W vs IRE W प्रतिका रावल ने लगाया शानदार अर्धशतक :-
इस मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (IND W vs IRE W) की युवा सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल ने शानदार अर्धशतक लगाया। इसके लिए उनको बाद में प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। इस मुकाबले में खेलते हुए वह काफी परिपक्व नजर आई।
जबकि अन्य बल्लेबाज तेजल ने यादगार वापसी करते हुए हाफ सेंचुरी लगाई। उन्होंने अपना अंतिम वनडे मैच अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। वहीं प्रतिका और तेजल ने मुकाबले में 84 गेंद में 116 रन की शानदार साझेदारी की। जिसके चलते हुए भारतीय टीम ने मुकाबले को 6 विकेट से जीता।
भारतीय महिला टीम ने बनाए 241 रन :-
इस मुकाबले में पहले खेलते हुए आयरलैंड की टीम (IND W vs IRE W) ने 240 रन बनाए। इन रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए कप्तान स्मृति मंधाना ने 29 गेंद पर 41 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने छह चौके और एक छक्का लगाया। इसके अलावा प्रतिका ने अच्छी शुरूआत की।
इस मुकाबले में प्रतिका रावल ने अपनी 89 रनों की पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया। इसके अलावा पारी के अंत में तेजल की 53 रनों की पारी से भारतीय टीम (IND W vs IRE W) ने 34.3 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर आराम से जीत हासिल कर ली।
स्मृति मंधाना ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड :-
भारतीय क्रिकेट टीम (IND W vs IRE W) की धाकड़ बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने वेस्टइंडीज श्रृंखला की शानदार फॉर्म जारी रखते हुए इस मुकाबले में भी काफी तेजी से रन जुटाए। तभी तो वह वनडे में 4,000 रन पूरे करने वाली भारत की दूसरी और कुल 15वीं खिलाड़ी बन गईं है।
भारतीय महिला टीम की कप्तान मंधाना ने आयरलैंड के गेंदबाजों के खिलाफ विकेट के दोनों ओर शॉट लगाए। इसके अलावा वेस्टइंडीज श्रृंखला में अपना पदार्पण करने वाली प्रतिका रावल ने भी उनका अच्छा साथ निभाया था। तभी तो इन दोनों ने चार मैच में पारी का आगाज करते हुए भारतीय टीम के लिए तीसरी बार अर्धशतकीय साझेदारी की है।
आयरलैंड की ऐमी मैगुएरे ने लिए तीन विकेट :-
इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज हरलीन देओल (20) और जेमिमा रोड्रिगेज (09) शुरू में अच्छी फॉर्म में लग रही थीं। इसके बाद आयरलैंड की बाएं हाथ की स्पिनर ऐमी मैगुएरे ने इन दोनों को अपना शिकार बनाया। तब भारतीय टीम ने 46 रन में अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद भी मंधाना की आक्रामक पारी से टीम अच्छी स्थिति में बनी रहीं।
मुकाबले में खेलते हुए आयरलैंड (IND W vs IRE W) की 18 साल की मैगुएरे ने आठ ओवर में 57 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं इसके अलावा मुकाबले में आयरलैंड का कम अनुभव उनके लिए नुकसानदायक रहा। क्यूंकि इस टीम ने अपनी गेंदबाजी के समय अतिरिक्त 21 रन दिए। आयरलैंड की टीम के लिए गेंदबाज लौरा डेलाने की गेंदबाजी काफी कमजोर रही। क्यूंकि उन्होंने खेल के 24वें ओवर में लगातार दो नो बॉल फेंकी और तेजल ने इन दो मौकों पर लगातार चौके लगाए।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।