Indian and Pakistani Players with Khan Surname: टीम इंडिया और पाकिस्तान के लिए कई ऐसे क्रिकेटर्स ने क्रिकेट खेला है जिनका सरनेम ‘खान’ है। इन दोनों ही देशों में खान सरनेम के कई खिलाड़ी रहे हैं और कुछ तो अभी भी हैं। भारत के लिए मंसूर अली खान पटौदी, जहीर खान से लेकर सरफराज खान तक तो वहीं पाकिस्तान के लिए इमरान खान, मोईन खान से लेकर साजिद खान तक ने अपनी टीम के लिए कई दफा गजब का प्रदर्शन किए हैं तो आइए आज हम आपको मिलवाते हैं दोनों देशों के 11 खान धुरंधरों से।
11. इमरान खान
इमरान खान पाकिस्तान क्रिकेट में एक बड़ा नाम रहे हैं। पाकिस्तान के पीएम भी रह चुके इमरान खान ने अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को 1992 में वर्ल्ड कप जिताया था। इमरान ने 175 वनडे मैचों में एक शतक की मदद से 3709 रन बनाए। वहीं 88 टेस्ट में उन्होंने 6 शतक के जरिए 3807 रन बनाए थे।
10. मोईन खान

मोईन खान की गिनती पाकिस्तान के शानदार खिलाड़ियों में होती हैं। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 69 टेस्ट और 219 वनडे खेले थे। 14 साल के करियर में उन्होंने 4 वनडे शतक की मदद से 3266 रन और टेस्ट में 12 हाफ सेंचुरी की मदद से 2741 रन बनाए थे।
9. जहीर खान

जहीर खान (Zaheer Khan) की गिनती भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में होती हैं। जहीर ने भारतीय टीम के लिए 92 टेस्ट मैचों में 311 विकेट और 200 वनडे मुकाबलों में 282 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा उन्होंने 17 टी20I मैचों में कुल 17 विकेट झटके हैं।
8. आवेश खान

आवेश खान भारत के लिए टी-20I और वनडे फॉर्मेट में खेल चुके हैं। 28 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने 8 वनडे में 9 विकेट और 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 27 विकेट हासिल किए हैं।
7. मंसूर अली खान पटौदी
मंसूर अली खान पटौदी मात्र 21 साल की उम्र में भारतीय टीम के कप्तान बन गए थे। मंसूर ने अपने करियर में 46 टेस्ट मैचों की 83 पारियों में 6 शतक लगाते हुए 2793 रन बनाए थे। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 203 रन था।
6. सरफराज खान

27 वर्षीय बल्लेबाज सरफराज खान ने भारतीय टीम के लिए साल 2024 में टेस्ट डेब्यू किया था और उन्होंने अब तक 6 टेस्ट की 11 पारियों में 1 शतक और 3 अर्धशतकों की मदद से 371 रन बनाए हैं। सरफराज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 150 रन है।
5. जहांगीर खान
जहांगीर खान का जन्म उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में 1 फरवरी 1910 को हुआ था। उन्होंने भारत के लिए सिर्फ 4 टेस्ट मैच खेले थे। लेकिन बाद में वो भारत विभाजन के दौरान पाकिस्तान चले गए थे और वहाँ पर उन्होंने क्रिकेट प्रशासक के रूप में काम किया।
4. साजिद खान

31 साल के पाकिस्तानी गेंदबाज साजिद खान अपनी फिरकी से विरोधी बल्लेबाजों को चारों खाने चित कर देते हैं। 2021 में डेब्यू करने वाले साजिद ने अब तक 12 टेस्ट मैचों में 59 विकेट हासिल किए हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 42 रन देकर 8 विकेट लेना शामिल है।
3. नवाब इफ्तिखार अली खान पटौदी
नवाब इफ्तिखार अली खान पटौदी, मंसूर अली खान के पिता थे। इफ्तिखार ने ना सिर्फ भारत के लिए बल्कि इंग्लैंड के लिए भी क्रिकेट खेला था। उन्होंने 6 टेस्ट मैचों में एक शतक की मदद से 199 रन बनाए थे।
2. शादाब खान
26 साल के शादाब खान पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी हैं। इस ऑल राउंडर ने पाकिस्तान के लिए तीनो फॉर्मेट में खेला है। शादाब के नाम 104 टी-20I में 679 रन, 70 वनडे में 855 रन और 6 टेस्ट में 300 रन दर्ज है। शादाब टेस्ट में 14, वनडे में 85 और टी20 इंटरनेशनल में 107 विकेट झटक चुके हैं।
1. यूनिस खान

यूनिस खान (Yunus Khan) पाकिस्तान के महानतम बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। यूनिस ने तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलते हुए 41 शतक जड़े हैं। 118 टेस्ट में उन्होंने 34 शतकों की मदद से 10,099 रन बनाए। इसके अलावा 265 वनडे में उनके नाम 7 शतक की मदद से 7249 रन दर्ज है। यूनिस ने 25 टी-20I भी खेलेंऔर 2 हाफ सेंचुरी के जरिए 442 रन बनाए।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।