IPL 2024: आईपीएल 2024 के प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स पर मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने यह आरोप लगाया है कि स्टार स्पोर्ट्स खिलाड़ियों की गोपनीयता भंग कर रहा है। सभी खिलाडियों की बातों को रिकॉर्ड किया जा रहा है। और केवल अपने चैनल की टीआरपी के लिए उन बातों को लीक किया जा रहा है।
अब जैसे ही रोहित शर्मा ने उन पर यह आरोप लगाया था तो इसी सब को लेकर अब स्टार स्पोर्ट्स की तरफ से भी एक बयान सामने आया है। इस बयान में स्टार स्पोर्ट्स ने कहा है कि हमने रोहित शर्मा से जुडी किसी भी बातचीत की क्लिप या वीडियो को प्रसारित नहीं किया है। हाँ एक वीडियो कोलकाता नाईट राइडर्स ने जरूर ही शेयर किया था।
जिसमें रोहित शर्मा को कोलकाता के सहायक कोच अभिषेक नायर से बात करते हुए दिखाया गया था। वहीँ जैसे ही यह मसला उठा था तो कोलकाता ने भी इस वीडियो को भी हटा लिया था। वहीँ इस वीडियो के लीक होने के बाद एक और वीडियो में रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स से इस रिकॉर्डिंग को बंद करने का आग्रह करते हुए बोला गया है। रोहित शर्मा की वह क्लीप भी वायरल कर दी गई थी।
कोलकाता के सहायक कोच अभिषेक नायर से बातचीत में रोहित शर्मा को उनके भविष्य के प्लान के बारे में बातचीत करते हुए भी सुना गया था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो 11 मई को ही वायरल हुआ था। अब फिर से 16 मई को रोहित शर्मा को लखनऊ के खिलाफ मुंबई के मैच से पहले धवल कुलकर्णी के साथ बातचीत करते देखा गया था। जब रोहित शर्मा ने देखा कि आज फिर से एक बार फिर स्टार स्पोर्ट्स का कैमरा उनकी ही तरफ है तो उन्होंने उससे ऑडियो को बंद करने का भी आग्रह किया है।
तभी तो रविवार को स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स पर उनकी निजी बातचीत को प्रसारित करने का आरोप लगाया था। लेकिन इस सब बातों को लेकर इस स्टार स्पोर्ट्स के चैनल ने इन सब बातों से इंकार कर दिया है। तभी तो अब स्टार स्पोर्ट्स ने अपने बयान में कहा है कि यह जो क्लीप है वप 16 मई को वानखेड़े स्टेडियम में एक प्रशिक्षण सत्र के समय लिया गया था। जिसके लिए स्टार स्पोर्ट्स को इन सब बातों को कवर करने के लिए आज्ञा मिली हुई है।
इस वीडियो में रोहित शर्मा को अपने करीबी दोस्तों से बातचीत करते हुए दिखाया गया है। तभी तो स्टार स्पोर्ट्स ने कहा है कि ना तो इस बातचीत का कोई भी ऑडियो या वीडियो रिकॉर्ड किया गया है और ना ही हमने इसको प्रसारित किया है। वहीँ स्टार स्पोर्ट्स ने बताया है कि वह क्लीप जिसमें केवल रोहित शर्मा को अपनी बातचीत का ऑडियो रिकॉर्ड न करने का अनुरोध करते हुए दिखाया गया था।
वह तो स्टार स्पोर्ट्स की प्री मैच तैयारियों के लाइव कवरेज में ही दिखाया गया था। तभी तो अब स्टार स्पोर्ट्स ने कहा है कि वह सभी खिलाड़ियों की गोपनीयता की रक्षा के लिए काफी प्रतिबद्ध है। स्टार स्पोर्ट्स यह कभी भी नहीं चाहेगा की उनके द्वारा कभी भी किसी भी खिलाडी की गोपनीयता भंग हो। तभी तो यहाँ पर प्रशंसकों को लाने वाला मामला अलग है और मैच की तैयारियों के क्षणों के समय सभी खिलाड़ियों की गोपनीयता का सम्मान करने के लिए हम सदा ही प्रतिबद्ध रहते है।
ये भी पढ़ें: ईपीएल के फाइनल मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी की धमाकेदार जीत,वेस्ट हैम को 3-1 से पीटा