मैनचेस्टर सिटी ने रविवार को लगातार चौथी बार इंग्लिश प्रीमियम लीग का खिताब जीतकर एक और रिकॉर्ड कायम कर दिया और इसी के साथ कुल 8वीं बार ट्राफ़ी जीती। सिटी ने सत्र के अंतिम फुटबॉल मैच में वेस्ट होम को 3 -1 से हरा दिया। 91 अंक के साथ सिटी पहले स्थान पर रही और आर्सेनल 89 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहा। उसने एवर्टन को 2-1 से पराजित किया इसी जीत के साथ सिटी पहली टीम बन गयी जिसने लगातार चार बार ईपीएल का खिताब अपने नाम किया। सिटी का यह सात सत्रों में छठा खिताब है। सिटी के कोच पेप गोर्डियोला के टीम को यह खिताब पक्का करने के लिए वेस्ट होम को हराना बहुत जरुरी था।
फिल फोडेन रहे जीत के हीरो
सिटी ने वेस्ट होम को फाइनल में हराकर शानदार जीत अर्जित की और वेस्ट होम के खिलाफ आक्रामक खेल दिखाया, जिसके लिए वह जानी जाती है। मैच के दुसरे ही ओवर में फिल फोडेन ने गोल करके टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई। फिल ने मैच के सिर्फ 20 मिनट में ही दूसरा गोल करके अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद वेस्ट हैम की तरफ से मोहम्मद कुदुस ने एक गोल करके अपनी टीम को मैच में वापसी कराने की कोशिश तो की लेकिन टीम के लिए इतना काफी नही था। सिटी के तरफ से रोड्रि ने एक गोल करके मैंन सिटी को 3-1 की बढ़त दिला दी थी जिसके चलते सिटी ने लगातार चौथी बार खिताब अपने नाम कर लिया।
जुर्जेन क्लोप की जीत से विदाई
लिवरपूल के लिए कोच के तौर पर अपना आखिरी मैच खेला और उनकी टीम ने उभे जीत का शानदार तोहफा दिया साथ ही एक यादगार पल भी दिया। लिवरपूल ने वोल्व्स को 2-0 से करारी शिकस्त दी और इसी के साथ क्लोप की विदाई जीत के साथ की।
ये भी पढ़ें: लुई वुइटन के कोर वैल्लुज कैम्पेन में एक साथ दिखे दो टेनिस स्टार
2 Comments
Pingback: Pahad's son's punch spoke in China, Agand Bisht created history
Pingback: IPL 2024: Broadcaster Star Sports gives clarification on Rohit Sharma's privacy breaching statement