फैशन जायंट्स लुई वुइटन के एक अभियान के लिए दो दिग्गज टेनिस स्टार फिर से एक साथ वापस आ गए हैं। शोशल मिडिया के एक पोस्ट में लोकप्रिय फैशन ब्रांड ने इन दोनों खिलाड़ियों की टेनिस कोर्ट के बाहर टीम बनाते हुए एक तस्वीर शेयर की, जिसमे दोनों दिग्गज इटली की प्रसिद्ध पर्वत श्रंखला डोलोमाइटस में एक साथ खड़े दिखें।
पोस्ट के कैप्शन के अनुसार, कोर वैल्ल्युज नाम का अभियान यह बताने का प्रयास करता है कि किस प्रकार से ब्यक्तिगत यात्रा को दृढ़ संकल्प और प्रेमभावना के बल पर महान ऊँचाइयों पर पहुँच सकते हैं। इन दोनों स्टार खिलाड़ी की तस्वीरे इस समय सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है।
एक साथ नजर आये राफेल नडाल और रोजर फेडरर
फैशन जएंट्स लुई वुईटन के एक अभियान के लिए राफेल नडाल और रोजर फेडरर फिर से एक बार फिर से वापस आ गये हैं। सोशल मिडिया की एक पोस्ट में लोकप्रिय फैशन ब्रांड ने नडाल और फेडरर की टेनिस की कोर्ट के बाहर टीम बनाते हुए एक तस्वीर शेयर की है, जिसमे दोनों दिग्गज इटली की एक पर्वत पर एक साथ खड़े दिखें।
क्या होता है लूई वीटॉन फैशन
लूई वीटॉन फैशन इस दुनिया की स्टटेस सिंबल की अपनी छवी के कारण सबसे ज्यादा नकल किए जाने वाले ब्रांडो में शामिल है। ये एलवी के उत्पादों का एक छोटा सा हिस्सा है। इसको बनाने का उद्देश्य मोनोग्राम कैनवास जालसाजी को रोकना है।
2 Comments
Pingback: Manchester City's resounding victory in the EPL final, beating West Ham 3-1
Pingback: RR vs RCB Eliminator: Rajasthan Royals' problems increased in the Eliminator match, because they have not won a single match in the month of May.