IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन के लिए गुजरात टाइटंस की टीम इस बार शुभमन गिल और मोहम्मद शमी को रिटेन कर सकती है। वहीं इन दोनों के अलावा गुजरात इस बार राशिद खान को भी रिटेन कर सकती है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन के लिए सभी टीमें अभी से ही अपनी – अपनी तैयारियां में भी जुट गई है।

इस बार आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन से पहले ही मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाना है। तभी तो इस बार ये सभी टीमें अपने रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करेगी। इस बार आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीमों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
अब अगर हम गुजरात टाइटंस की टीम की बात करें तो इस बार इस सीजन से पहले यह टीम अपने कई खिलाड़ियों को भी रिलीज करने वाली है। लेकिन गुजरात की टीम अपने इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन भी करने वाली है। ये तीन खिलाड़ी है गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और राशिद खान।
IPL 2025 शुभमन गिल :-
हार्दिक पांड्या के गुजरात टाइटंस की टीम को छोड़ने के बाद से ही शुभमन गिल इस टीम की कप्तानी कर रहे है। क्यूंकि शुभमन गिल का परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा है। इसके अलावा उनका बल्ला साल 2023 के सीजन में जमकर चला था। उस समय उस सीजन में उन्होंने 3 शतक भी लगाए थे।

तभी तो उन्होंने आईपीएल 2023 के कुल 17 मुकाबलों में खेलते हुए 890 रन बनाए थे। इसके अलावा आईपीएल 2024 में भी गिल के बल्ले से एक शतक निकला था। इस सीजन में उन्होंने 426 रन बनाए थे। तभी तो उनके इस परफॉर्मेंस को लेकर यह तय माना जा रहा है कि शुंभमन गिल को गुजरात टाइटंस की टीम रिटेन करेगी।
IPL 2025 मोहम्मद शमी :-
अपनी टीम के तेज और अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी गुजरात टाइटंस रिटेन कर सकती है। क्यूंकि वो इस टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण के सूत्रधार भी है। मोहम्मद शमी काफी वक्त से चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है।

इन चोटों के चलते हुए ही वह आईपीएल 2024 के सीजन में भी नहीं खेल पाए थे। लेकिन इस बार यह तय माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 में शमी खेलते नजर आ सकते हैं। अभी तक शमी ने कुल 77 आईपीएल मैच खेले हैं। इसमें 79 विकेट झटके हैं।
IPL 2025 राशिद खान :-
राशिद खान का नाम स्टार ऑलराउंडर में आता हैं। वह गुजरात टाइटंस की टीम के लिए जरुरत पड़ने पर अपने बल्ले और गेंद दोनों से काफी असरदार साबित होते है। क्यूंकि राशिद खान जरुरत पड़ने पर कई बार गुजरात की टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। तभी तो उन्होंने अभी तक आईपीएल में खेलते हुए 121 मैचों में 149 विकेट चटकाए हैं।

इसके अलावा इन्हीं मुकाबलों में खेलते हुए राशिद खान के बल्ले से 545 रन भी निकले है। तभी तो गुजरात टाइटंस की टीम अपने इस स्टार ऑलराउंडर को एक बार फिर से रिटेन कर सकती है। यह स्टार ऑलराउंडर इस गुजरात की टीम के लिए बहुत ही जरुरी खिलाड़ियों में से एक है।
ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी के क्रिकेट करियर की टॉप 5 गेंदबाजी स्पेल