IPL 2025 के लिए क्रिकेट फैंस की उत्सुकता चरम पर है। दुनिया की सबसे पॉपुलर टी20 लीग के 18वें संस्करण की शुरुआत 21 मार्च 2025 से तय हो चुकी है, लेकिन अब भी इसके पूरे शेड्यूल का इंतजार बना हुआ है। हालांकि, अब यह इंतजार खत्म होने वाला है।
स्पोर्ट्स न्यूज वेबसाइट स्पोर्ट्स तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई अगले हफ्ते IPL 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर सकता है। इस अपडेट के बाद क्रिकेट प्रेमियों की बेसब्री और भी बढ़ गई है, क्योंकि वे अपनी पसंदीदा टीमों के मुकाबले देखने के लिए तैयार हैं।
IPL 2025 शेड्यूल पर मिला बड़ा अपडेट
सूत्रों के अनुसार, इस सीजन में दो टीमें अपनी घरेलू मैचों को न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने वाली हैं। दिल्ली कैपिटल्स (DC) अपनी दो घरेलू मैच विशाखापट्टनम में खेलेगी, जबकि राजस्थान रॉयल्स (RR) के दो घरेलू मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे, जिसका अभी तक खुलासा नहीं किया गया है।
इससे पहले IPL चेयरमैन राजीव शुक्ला ने पुष्टि की थी कि लीग 21 मार्च से पूरे धूमधाम के साथ शुरू होगी, और इसका फाइनल 25 मई को होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सीजन के पहले दो प्लेऑफ मुकाबले हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे, जबकि दूसरा क्वालीफायर और फाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित होगा।
IPL 2025 में पहली बार होंगे कुछ अहम बदलाव
इस सीजन में IPL पहली बार आईसीसी की आचार संहिता के नियमों के हिसाब से चलेगा। इससे पहले तक इस लीग के अपने खुद के नियम थे, लेकिन अब इसमें ICC के गाइडलाइन भी लागू होंगे, जो अन्य ग्लोबल क्रिकेट लीग्स पर भी लागू होते हैं।
बता दें कि, IPL 2025 का मेगा ऑक्शन नवंबर 2024 में जेद्दाह, सऊदी अरब में हुआ था, जहां 182 खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियों ने खरीदा। दो दिन तक चले इस इवेंट में कुल 639.15 करोड़ रुपये खर्च हुए, जिससे यह IPL इतिहास की सबसे बड़े ऑक्शन में से एक बन गया।
इस ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों पर खूब बढ़-चढ़कर बोली लगी, तो कुछ नामी सितारों को कोई खरीददार नहीं मिला। ऋषभ पंत IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, जिन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा गया। उनके बाद श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़ रुपये) और वेंकटेश अय्यर (23.75 करोड़ रुपये) सबसे महंगे खिलाड़ी रहे।
हालांकि, ऑक्शन में कई दिग्गजों को झटका भी लगा। डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ और शार्दुल ठाकुर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा, जिससे यह साबित हुआ कि फ्रेंचाइजी अब युवा प्रतिभाओं पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं।
IPL 2025 की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं और फ्रेंचाइजी अपने स्क्वॉड को मैदान में उतारने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सभी टीमों ने अपने कोर खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद स्क्वॉड को मजबूत किया है, जिससे इस सीजन में मुकाबले और भी रोमांचक होने की उम्मीद है।
अब सबकी निगाहें BCCI की आधिकारिक घोषणा पर टिकी हैं, जिससे पता चलेगा कि कौन सी टीम कब और कहां खेलेगी। फैंस के लिए यह IPL एक शानदार अनुभव होने वाला है, जहां दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर एक बार फिर से टी20 क्रिकेट के इस महाकुंभ में अपना जलवा दिखाएंगे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।