IPL 2025: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में दूसरे दिन तेज गेंदबाजों पर हुई पैसों की बारिश, कौन-कौन हुआ मालामाल जानिए

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी का अब समापन हो चुका है। इस बार के ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा शहर में किया गया था।

Google News Sports Digest Hindi

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी का अब समापन हो चुका है। इस बार के (IPL 2025) ऑक्शन का योजन सऊदी अरब के जेद्दा शहर में किया गया था। वहीं यह ऑक्शन दो दिन तक चला था। इसमें कुल 182 खिलाड़ियों को खरीदा गया है। इन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए (IPL 2025)सभी 10 टीमों ने मिलकर कुल 640 करोड़ रुपए खर्च किए है।

IPL 2025: Know how much money is in each team's purse before the mega auction
Ipl-2025-Mega Auction/Getty Images

इस बार हुए (IPL 2025) ऑक्शन में पहले दिन कुल 72 खिलाड़ी बिके थे। वहीं दूसरे दिन हुए ऑक्शन में कुल 110 खिलाड़ी बिके है। इसके अलावा इस मेगा नीलामी (IPL 2025) के दूसरे दिन बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी भी बिके है। उनके बिकते ही वह इस लीग में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए है। इसके अलावा इस बार दो साल से अधिक समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे भुवनेश्वर कुमार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम ने नीलामी के दूसरे दिन 10 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा है।

IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में इन 5 विकेटकीपरों पर जमकर बरसेगा पैसा
image source via getty images

वहीं वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ दस लाख रूपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा है। इसके अलावा राजस्थान के खिलाफ शनिवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बिहार के लिए टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सूर्यवंशी ने छह गेंद में 13 रन बनाए थे। इसके अलावा वह इस मुकाबले में दीपक चाहर की गेंद पर आउट हुए थे।

Bhuvneshwar Kumar
image source via getty images

अभी हाल ही में वैभव सूर्यवंशी ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ भारत अंडर 19 टीम के लिए युवा टेस्ट में शतक लगाया था। तभी तो वह ऐसा करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने थे। इस मुकाबले में खेलते हुए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ 62 गेंद में 104 रन बनाए थे।

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में दूसरी बार में बिके अजिंक्य रहाणे :-

इस मेगा ऑक्शन में पहले तो अजिंक्य रहाणे को कोई भी खरीदार नहीं मिला था। वहीं जब नीलामी एक बार फिर से लौटी तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनको डेढ करोड़ रूपये में खरीद लिया। इसके अलावा आईपीएल 2025 (IPL 2025) की मेगा नीलामी में न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन , मुंबई के शार्दुल ठाकुर और पृथ्वी शॉ को भी खरीदार नहीं मिला।

Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 की नीलामी में कौन हैं 13 साल के वैभव सूर्यवंशी, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा
image source via getty images

इसके अलावा 35 साल के अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर ने अभी तक 287 टी20 मैचों में खेलते हुए कुल 300 विकेट लिए हैं। इस भारतीय तेज गेंदबाज ने भारत के लिए आखिरी बार नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेला था। इसके अलावा नीलामी के समीकरण ऐसे हैं कि हर टीम को कम से कम तीन भारतीय तेज गेंदबाज चाहिए। तभी तो इन टीमों का पूल इतना बड़ा भी नहीं है।

सम्बंधित खबरें
Ajinkya Rahane
image source via getty images

इसी वजह से आईपीएल की मेगा नीलामी (IPL 2025) में इस बार भुवनेश्वर कुमार, चोटों से प्रभावित रहने वाले दीपक चाहर को (मुंबई इंडियंस नौ करोड़ 25 लाख रुपए) , टेस्ट रिजर्व खिलाड़ी मुकेश कुमार (दिल्ली कैपिटल्स द्वारा आरटीएम में आठ करोड़ रुपए) को काफी अच्छे दाम मिले है। इसके अलावा दीपक चाहर ने कहा है कि, “पिछले आईपीएल सत्र के बाद मैं प्रैक्टिस के लिए इंग्लैंड चला गया था।

Shardul Thakur
image source via getty images

मैने वहां बड़े फुटबॉल क्लबों के साथ ट्रेनिंग की थी। वहीं इसके बाद फिर मैंने यहां आकर पांच रणजी मैचों में कुल 150 ओवर गेंदबाजी भी की है। इसके अलावा मैं अभी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहा हूं। यानी मैं पिछले छह महीने से लगातार क्रिकेट खेल रहा हूं। इसके अलावा अब मुझे पूरा यकीन है कि मौका मिलने पर मैं पूरे 14 मैचों में अपना शत प्रतिशत दे सकूंगा।”

ऑक्शन में तेज गेंदबाजों पर हुई पैसों की बारिश :-

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में तेज गेंदबाज आकाश दीप को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आठ करोड़ रुपए में खरीदा है। इसके अलावा दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार दोनों ही पावरप्ले में गेंद को स्विंग करा सकते है। इसके अलावा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भी डैथ ओवरों में अच्छे यॉर्कर डालने के लिए मशहूर हैं।

Deepak Chahar
image source via getty images

वहीं इसके अलावा स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को इस बार (IPL 2025) गुजरात टाइटंस ने आईपीएल मेगा नीलामी के दूसरे दिन 3.20 करोड़ रुपए में खरीदा। जबकि तुषार देशपांडे को राजस्थान रॉयल्स ने साढे छह करोड़ रुपये में खरीदा। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी फाफ डु प्लेसिसको दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 2 करोड़ में खरीदा है। जबकि वेस्टइंडीज के रोवमैन पावेल को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा।

Ind Vs Ban Test Series: 3 तेज गेंदबाज जो बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह को कर सकते हैं रिप्लेस
Ind Vs Ban Test Series: Mukesh Kumar / getty image

इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के मार्को जानसेन को पंजाब किंग्स ने सात करोड़ रुपए में खरीदा है। जबकि पिछली नीलामी में 18 करोड़ रुपए में बिकने वाले इंग्लैंड के सैम कुरेन को चेन्नई सुपर किंग्स ने केवल दो करोड़ 40 लाख रुपए में खरीदा है। वहीं इसके अलावा हार्दिक पंड्या के भाई कृणाल पंड्या को आरसीबी ने पांच करोड़ 75 लाख रुपए में खरीदा।

IPL Auction: These three teams who can open the safe to buy Washington Sundar in the auction
IPL Auction Washington-Sundar/Getty Images

इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स ने नीतिश राणा को चार करोड़ 20 लाख रुपए में खरीद कर अपनी टीम के साथ जोड़ लिया है। इसके अलावा पहले बिक नहीं पाए खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल को आरसीबी टीम ने उनके बेस प्राइज दो करोड़ रुपए पर खरीदा है। जबकि न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को गुजरात टाइटंस ने दो करोड़ में खरीदा है। इसके अलावा मोईन अली और उमरान मलिक को केकेआर टीम ने क्रमश: दो करोड़ रुपए और 75 लाख रुपे में खरीदा है।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More