IPL 2025 Player Replacement Rule: IPL 2025 की शुरुआत से पहले ही कई खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट की घोषणा हो चुकी है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उमरान मलिक की जगह चेतन सकारिया को शामिल किया है, जबकि मुंबई इंडियंस ने अल्लाह गजनफर की जगह पर मुजीब उर रहमान को चुना।
सनराइजर्स हैदराबाद ने ब्रायडन कार्स के स्थान पर वियान मुल्डर को टीम में शामिल किया है। इसके अलावा, लखनऊ सुपर जायंट्स भी अपने कुछ चोटिल गेंदबाजों मयंक यादव, मोहसिन खान और आवेश खान के रिप्लेसमेंट के रूप में शार्दुल ठाकुर या शिवम मावी को टीम में शामिल कर सकती है।
हालांकि, एक रिप्लेसमेंट विवादों में भी घिर गया है। हाल ही में, मुंबई इंडियंस ने लिज़ाड विलियम्स की जगह कॉर्बिन बॉश को रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस पर आपत्ति जताई है। PCB का दावा है कि बॉश ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का कॉन्ट्रैक्ट तोड़कर IPL में शामिल होने का फैसला किया, जिससे यह मामला कानूनी पचड़े में फंस सकता है।
IPL में प्लेयर रिप्लेसमेंट का नियम क्या कहता है?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नियमों के मुताबिक, अगर कोई खिलाड़ी पूरे सीजन के लिए चोटिल हो जाता है या बीमार पड़ जाता है, तो उसकी जगह रिप्लेसमेंट प्लेयर को टीम में शामिल किया जा सकता है। यह नियम सिर्फ सीजन शुरू होने से पहले ही नहीं, बल्कि सीजन के दौरान भी लागू होता है। IPL 2025 में इस नियम में बदलाव किया गया है, जिसके तहत अब लीग स्टेज के 12वें मैच तक रिप्लेसमेंट प्लेयर को टीम में शामिल किया जा सकता है। इससे पहले यह सीमा सिर्फ 7 मैचों तक थी।
कैसे चुना जाता है रिप्लेसमेंट प्लेयर?
IPL में रिप्लेसमेंट के लिए खिलाड़ियों को पहले से रजिस्टर्ड अवेलिबल प्लेयर पूल (Registered Available Player Pool – RAPP) में होना जरूरी है। इसके अलावा, उस खिलाड़ी की लीग फीस उतनी या उससे अधिक होनी चाहिए, जितनी उसकी आरक्षित कीमत (Reserve Price) RAPP सूची में दर्ज की गई है।
कई बार टीमों के पास नेट बॉलर के रूप में ऐसे खिलाड़ी होते हैं, जो RAPP सूची में होते हैं। लेकिन किसी अन्य टीम के द्वारा अगर उसे रिप्लेसमेंट के रूप में चुना जाता है, तो ओरिजिनल टीम उसे रोक नहीं सकती। इसके अलावा, किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को केवल उतनी ही फीस पर टीम में लिया जा सकता है, जितनी फीस पर किसी खिलाड़ी को रिप्लेस कर रहा है।
यह भी पढ़ें: IPL Player Replacement Rules: कब किसी बाहरी खिलाड़ी को मिलती है खेलने की अनुमति?
अगर कोई खिलाड़ी सीजन के बीच में रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल होता है, तो उसकी फीस को उस अवधि के हिसाब से कम कर दिया जाता है, जो सीजन के शुरू होने के बाद तक बीत चुकी होती है।
सैलरी कैप पर क्या असर पड़ता है?
BCCI के नियमों के अनुसार, “अगर कोई खिलाड़ी रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल होता है, तो उसकी लीग फीस को उस सीजन के सैलरी कैप में शामिल नहीं किया जाएगा। हालांकि, अगर उस खिलाड़ी के कॉन्ट्रैक्ट को अगले सीजन के लिए बढ़ाया जाता है, तो उसकी सैलरी को उस सीजन के सैलरी कैप में जोड़ा जाएगा।”
रिप्लेसमेंट प्लेयर्स को शामिल करते समय टीमों को 25 खिलाड़ियों की अधिकतम सीमा का पालन करना जरूरी होता है। IPL 2025, 2026 और 2027 में रिप्लेसमेंट प्लेयर्स को शामिल करने वाली टीमों को यह अधिकार रहेगा कि वे अगले सीजन के लिए उसके कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ा सकती हैं। अगर कोई टीम ऐसा करती है, तो अगले सीजन में वह खिलाड़ी टीम के स्क्वाड स्ट्रक्चर और सैलरी कैप नियमों के तहत आएगा।
मिड-सीजन रिप्लेसमेंट का नियम क्या है?
अगर कोई खिलाड़ी सीजन के दौरान चोटिल होता है और उसने पहले ही कोई मैच खेला हो, तो उसके रिप्लेसमेंट के लिए कुछ शर्तें पूरी करनी होती हैं:
- चोट या बीमारी टीम के 12वें लीग मैच से पहले होनी चाहिए।
- BCCI द्वारा नामित डॉक्टर को यह पुष्टि करनी होगी कि वह खिलाड़ी पूरे सीजन के लिए बाहर हो चुका है।
- अगर वह चोटिल नहीं होता, तो वह बाकी के सभी मैचों के लिए उपलब्ध होता।
- चोट के कारण वह खिलाड़ी बाकी के सीजन में कोई भी मैच नहीं खेल सकता।
- अगर किसी खिलाड़ी को रिप्लेस किया जाता है, तो वह सीजन में दोबारा अपनी टीम के लिए नहीं खेल सकता।
IPL 2025 में रिप्लेसमेंट प्लेयर्स की फीस और विवाद
इस साल कई खिलाड़ियों को उनके बेस प्राइस पर रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया गया है। मुंबई इंडियंस ने मुजीब उर रहमान को 2 करोड़ रुपये में टीम में लिया है, जबकि वह 4.8 करोड़ के खिलाड़ी (अल्लाह गजनफर) की जगह आए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने वियान मुल्डर को और कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेतन सकारिया को 75 लाख रुपये में साइन किया है।
हालांकि, कॉर्बिन बॉश के मामले में विवाद खड़ा हो गया है। वह IPL 2025 के ऑक्शन में 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर अनसोल्ड रहे थे, लेकिन बाद में मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिप्लेसमेंट के रूप में साइन किया। दूसरी ओर, PCB का दावा है कि उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी के लिए 50-75 लाख रुपये के कॉन्ट्रैक्ट को तोड़ा है। इस विवाद के चलते यह देखना होगा कि BCCI और IPL गवर्निंग काउंसिल इस पर क्या फैसले लेते हैं।
IPL में खिलाड़ी रिप्लेसमेंट का नियम टीमों को लचीलापन प्रदान करता है, लेकिन यह भी सुनिश्चित करता है कि कोई भी टीम खिलाड़ियों की अदला-बदली से अनुचित लाभ न उठा सके। इस नियम में किए गए हालिया बदलावों से टीमों को अधिक अवसर मिलेंगे, लेकिन विवादों को रोकने के लिए सख्त निगरानी भी जरूरी होगी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।
1 Comment
Pingback: IPL Replacement Rules: कब किसी बाहरी खिलाड़ी को मिलती है खेलने की अनुमति?