Zaheer Khan interview: लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटर जहीर खान ने लखनऊ में पत्रकारों से बात की है। अपनी इस बातचीत में उन्होंने यह साफ किया है कि उनकी टीम इस बार आक्रामक रणनीति से आईपीएल 2025 का सीजन खेलने वाली हैं। इस बीच लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटर जहीर खान ने कहा है कि पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जब तक भी खेलेंगे तब तक उनका इस लीग में जलवा बना रहेगा।

इस दौरान उनकी लोकप्रियता लखनऊ ही नहीं, पूरे देश के मैदानों में हैं। इसको कभी भी कम नहीं किया जा सकता है। क्यूंकि हमारी टीम लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत समेत आईपीएल के सभी बड़े खिलाड़ी भी धोनी को अपना आदर्श मानते हैं। इस बार हम आईपीएल 2025 में लखनऊ में होने वाले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को कड़ी टक्कर देने वाले हैं। लेकिन अगर उस दिन 14 अप्रैल को इकाना स्टेडियम धोनी की शर्ट से रंग भी जाए तो इसमें हमें कोई भी हैरानी नहीं होगी।
ऋषभ पंत के नेतृत्व में आक्रामक खेलेगी एलएसजी :-
इसके आगे टीम के मेंटर जहीर खान ने अपनी टीम के कप्तान के बारे में कहा कि ऋषभ पंत एक अच्छे कप्तान हैं। इस टीम में रहते हुए वह इसको और भी आगे ले जाएंगे। इसके लिए हमें उनसे काफी उम्मीद है। क्यूंकि एक अच्छा लीडर ही अपनी टीम को आगे की और ले जाता है।

इस बीच उन्होंने ऋषभ पंत पर मैदान में चुटीले अंदाज के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में भी मुस्कुराते हुए कहा कि मैं यहां पर समझता हूं। वह इसी अंदाज से क्रिकेट खेलने वाले हैं। तभी तो इसी तरह का क्रिकेट एलएसजी की टीम इस आईपीएल सीजन में खेलने वाली है। वहीं इस बार टीम के सभी खिलाड़ी आक्रमक खेल को तरहीज देने वाले हैं। इसके चलते हुए इस बार टीम से बेहतर परिणाम सामने आने वाले हैं।
गेंदबाजों को रखना होगा फिटनेस का ध्यान :-
इसके अलावा उन्होंने इस टीम के सभी खिलाड़ियों से तेज गेंदबाजी करने की कोशिश में चोटिल होने पर भी कहा है कि आईपीएल 2025 में सभी तेज गेंदबाजों को अपनी स्ट्रेंथ के हिसाब से काम करना होगा। इसके चलते हुए इस बार काफी अच्छे परिणाम सामने आने वाले हैं।

इसके अलावा टीम के तेज गेंदबाजों को अपनी इंजरी से परेशान होने की जरूरत नहीं है। यह तो केवल इस खेल का हिस्सा है। जिसको नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। इस बार हमें आईपीएल 2025 के लिए एक अच्छी टीम चाहिए। हमें इस बार काफी अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी। इस समय हमारे पास काफी पॉजिटिव आउटलुक वाली क्रिकेट टीम है। वहीं तेज गेंदबज भी इसी टीम का हिस्सा हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।