दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए IPL 2025 के 48वें मुकाबले के बाद कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसने फैंस को हैरानी में डाल दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) के स्पिनर कुलदीप यादव और रिंकू सिंह के बीच एक मज़ेदार पल कैमरे में कैद हुआ, जिसमें कुलदीप, रिंकू को हल्के से थप्पड़ मारते नजर आए। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दोस्ती की मिसाल बना यह वीडियो
मैच के बाद खिलाड़ियों के अभिवादन के दौरान कुलदीप ने रिंकू को मजाक में थप्पड़ मारा। इसके तुरंत बाद दोनों खिलाड़ी हंसते हुए नजर आए और ‘L’ साइन बनाते दिखे, जो ‘Love’ का प्रतीक माना जा रहा है। यह वीडियो दोनों की गहरी दोस्ती को दर्शाता है, खासतौर पर तब जब मैदान पर उन्होंने एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबला भी किया।
घटना के बाद KKR ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया यह वीडियो:

उत्तर प्रदेश की जोड़ी, मैदान के बाहर भी गहरी बॉन्डिंग
गौरतलब हो कि, कुलदीप यादव और रिंकू सिंह दोनों उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं और लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं। दोनों खिलाड़ियों की ऑफ-फील्ड बॉन्डिंग काफी मजबूत है और वे अक्सर एक-दूसरे के साथ मस्ती-मजाक करते देखे जाते हैं। यह वीडियो भी उसी दोस्ती का एक नमूना है, जो अब फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।
मैच में भी आमने-सामने आए थे दोनों खिलाड़ी
जहां मैदान के बाहर यह दोस्ताना माहौल देखने को मिला, वहीं मैच के दौरान रिंकू सिंह ने कुलदीप यादव की गेंदों पर आक्रामक रवैया अपनाया। उन्होंने कुलदीप के एक ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाकर दबाव बनाया था। लेकिन कुलदीप ने भी मुकाबले में वापसी करते हुए शानदार गेंदबाजी की और अपनी टीम को अंतिम ओवर तक बनाए रखा।
कोलकाता की 14 रनों से रोमांचक जीत, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार
इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 204 रन बनाए। अंगकृष रघुवंशी (44), रिंकू सिंह (36) और आंद्रे रसेल की तेज़तर्रार पारी ने स्कोर को मजबूत किया। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 190 रन ही बना सकी।
फाफ डु प्लेसी (62), अक्षर पटेल (43) और विप्रज निगम (38) की पारियों के बावजूद DC को हार का सामना करना पड़ा। KKR की ओर से सुनील नारायण ने 3 विकेट लिए, जबकि मिचेल स्टार्क ने आखिरी ओवर में दो अहम विकेट लेकर जीत सुनिश्चित की।
KKR की उम्मीदें जिंदा, DC अब भी टॉप 4 में
इस जीत के साथ KKR ने 9 अंक हासिल कर प्लेऑफ की रेस में खुद को बनाए रखा है, जबकि DC के खाते में अब भी 12 अंक हैं और वह टॉप 4 में बनी हुई है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।