3 Matches Where Matheesha Pathirana Can Be Match Winner For CSK In IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले से होगी, जबकि 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपने अभियान की शुरुआत मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी। इस बार सीएसके की कमान रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में होगी, और टीम प्लेऑफ में वापसी के इरादे से उतरेगी।
CSK के पास कई शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन मथीशा पथिराना टीम के लिए सबसे अहम गेंदबाज साबित हो सकते हैं। उनकी खासियत डेथ ओवर्स में सटीक यॉर्कर डालने की है, जो फ्लैट पिचों पर भी बल्लेबाजों को बांधकर रखती है। इस आर्टिकल में हम उन तीन मुकाबलों की बात करेंगे, जहां पथिराना CSK के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं।
IPL 2025 में CSK के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं मथीशा पथिराना
1. मुंबई इंडियंस के खिलाफ
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मथीशा पथिराना का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। पथिराना ने अब तक मुंबई के खिलाफ दो मुकाबलों में कुल 7 विकेट चटकाए हैं। उनका औसत 6.14 है, जबकि स्ट्राइक रेट सिर्फ 6.86 का है। खास बात ये है कि उन्होंने वानखेड़े में खेले गए मैच में चार विकेट झटके थे, जबकि चेपॉक में भी उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए थे।
पथिराना की सबसे बड़ी ताकत यह है कि वह पिच के मिजाज को नजरअंदाज करते हुए अपनी यॉर्कर और स्लोअर गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान करते हैं। इस बार भी मुंबई की टीम में सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और टिम डेविड जैसे खिलाड़ी होंगे, जिन्हें पथिराना की गेंदों को पढ़ने में मुश्किल होगी।
अगर CSK को मुंबई इंडियंस जैसी ताकतवर टीम को हराना है, तो डेथ ओवर्स में पथिराना का प्रदर्शन अहम भूमिका निभाएगा।
2. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ
मथीशा पथिराना का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी शानदार है। उन्होंने अब तक दिल्ली के खिलाफ तीन मुकाबलों में 8 विकेट लिए हैं। उनका औसत 11.25 है, जबकि स्ट्राइक रेट 9.00 का है।
CSK इस सीजन में दिल्ली से सिर्फ एक ही बार भिड़ेगी, जो कि चेपॉक में होगा। चेन्नई की धीमी पिच पर पथिराना की स्लोअर गेंदें और यॉर्कर बेहद प्रभावी साबित हो सकती हैं। दिल्ली की टीम के निचले क्रम में अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स और आकाश सिंह जैसे बल्लेबाज हैं, जो डेथ ओवर्स में तेजी से रन बनाना चाहते हैं। लेकिन पथिराना की सटीक गेंदबाजी के सामने इन बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होगा।
चेपॉक की स्पिन और स्लो ट्रैक वाली पिच पर पथिराना दिल्ली कैपिटल्स के लिए खतरा बन सकते हैं।
3. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी मथीशा पथिराना ने अच्छा प्रदर्शन किया है। अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में उन्होंने 5 विकेट चटकाए हैं। उनका औसत 17.20 है, जबकि स्ट्राइक रेट 13.60 का है।
इस बार CSK लखनऊ के खिलाफ एकमात्र मुकाबला एकाना स्टेडियम में खेलेगी, जहां की पिच स्लो रहती है और स्पिनर्स और स्लोअर गेंदबाजों को मदद मिलती है। लखनऊ की टीम में निकोलस पूरन को छोड़कर कोई बड़ा फिनिशर नहीं है, जो डेथ ओवर्स में तेजी से रन बना सके। ऐसे में पथिराना की यॉर्कर और धीमी गेंदें लखनऊ के बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती हैं।
एकाना स्टेडियम में पथिराना ने अब तक दो मुकाबलों में तीन विकेट चटकाए हैं और उनकी इकॉनमी रेट 6.95 की रही है। यह दिखाता है कि वह इस पिच पर भी बल्लेबाजों को बांधकर रखते हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।