IPL 2025, Pat Cummins Returns With Iconic Silence Pose: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। जैसे-जैसे टूर्नामेंट का आगाज नजदीक आ रहा है, सभी टीमें अपनी तैयारियों में तेजी से जुट गई हैं। इसी बीच, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस की ग्रैंड एंट्री ने SRH कैंप और सोशल मीडिया पर माहौल गर्म कर दिया है।
पैट कमिंस की IPL 2025 में दमदार वापसी

इस बार सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम को और मजबूत किया है। ईशान किशन, मोहम्मद शमी, एडम ज़म्पा और हर्षल पटेल जैसे स्टार खिलाड़ियों के जुड़ने से टीम बैलेंस्ड और ख़तरनाक नजर आ रही है। SRH के फैंस इस बार टीम से जबरदस्त प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।
कप्तान कमिंस की स्टाइलिश एंट्री
आईपीएल का अठारहवां सीजन 22 मार्च से शुरू होने वाला है और टीमें पूरी ताकत के साथ तैयारियों में जुटी हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी पहले ही नेट्स में पसीना बहा रहे थे, लेकिन फैंस को अपने कप्तान का इंतजार था। आखिरकार वो घड़ी आ ही गई जब पैट कमिंस ने सनराइजर्स कैंप को जॉइन कर लिया।
SRH फ्रैंचाइज़ी ने कमिंस के वेलकम के लिए एक धमाकेदार वीडियो पोस्ट किया, जिसमें फैंस उनकी एंट्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वीडियो के आखिर में कमिंस अपने आइकॉनिक ‘साइलेंस’ पोज में नजर आए, जो अब सोशल मीडिया पर छा चुका है। ये वीडियो फैंस के बीच वायरल हो गया।
SRH ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “Ssshhhh! Skipper’s here.”
Ssshhhh! Skipper's here 🤫
Pat Cummins | #PlayWithFire pic.twitter.com/P5MJUmk08B
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 17, 2025
कमिंस की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद की नई उम्मीदें
अगर क्रिकेट की दुनिया में पैट कमिंस की बादशाहत की बात करें, तो उन्होंने अपनी लीडरशिप क्वालिटी और घातक गेंदबाजी से खुद को साबित किया है। पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद उनकी कप्तानी में शानदार खेली थी, लेकिन फाइनल में केकेआर से 8 विकेट से हारकर ट्रॉफी से चूक गई थी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।