NZW vs SLW 3rd T20I: न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच रोमांचक टी20 सीरीज़ अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। पहले मैच में श्रीलंका ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की थी, लेकिन दूसरे मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने वापसी कर सीरीज़ को 1-1 से बराबर कर दिया। अब तीसरे और आखिरी मुकाबले में इतिहास रचने का मौका होगा।
श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने पहले मैच में 64 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी, लेकिन दूसरे मुकाबले में उनका बल्ला खामोश रहा। दूसरी ओर, सुजी बेट्स ने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी कर अपनी क्लास दिखाई। अब यह निर्णायक मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो की स्थिति बन चुका है।
कब और कहां होगा NZW vs SLW तीसरा टी20 मुकाबला?

तीसरा टी20 मुकाबला यूनिवर्सिटी ओवल, डुनेडिन में खेला जाएगा और भारतीय समयानुसार यह मैच 18 मार्च की सुबह 2:45 बजे से शुरू होगा। इस मुकाबले का टॉस 2:15 बजे होगा, जहां दोनों कप्तान रणनीतियों को अंतिम रूप देंगे।
कहाँ देखें NZW vs SLW 3rd t20I लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट?
भारत में फैंस इस मैच को Sony Sports Ten Network पर लाइव देख सकते हैं, वहीं ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए FanCode, Sony LIV और Prime Video ऐप्स उपलब्ध होंगे। भारत के बाहर, श्रीलंका में यह मुकाबला TEN Cricket, न्यूज़ीलैंड में TVNZ, यूके में TNT Sports और ऑस्ट्रेलिया में Fox Cricket पर प्रसारित किया जाएगा।
NZW vs SLW 3rd t20I का टाइमिंग (भारत और अन्य देशों में)
भारत – 2:45 AM (IST)
श्रीलंका – 2:45 AM
न्यूज़ीलैंड – 10:15 AM
यूके – 9:15 PM
ऑस्ट्रेलिया (सिडनी) – 9:15 AM
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।