IPL Record: आज हम आपको बताने वाले हैं कि आईपीएल इतिहास में एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली कितनी बार डक पर आउट हुए हैं। अब इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल पहले पायदान पर आ गए हैं। आईपीएल 2025 सीजन का पांचवां मैच पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच खेला गया था। इस मैच में पंजाब की तरफ से बल्लेबाजी करने आए ग्लेन मैक्सवेल बिना खाता खोले गोल्डन डक पर आउट हो गए थे।
इसके चलते हुए ही कंगारू टीम के इस दिग्गज ने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। वहीं इस बीच क्या आपको पता है कि आईपीएल इतिहास में महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली अब तक कितनी बार जीरो पर आउट हुए हैं। अगर नहीं पता है तो आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
3. एमएस धोनी :-
इस समय भारतीय क्रिकेट टीम और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले क्रिकेटर हैं। यह भारतीय दिग्गज सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने की लिस्ट में अभी 54वें नंबर पर आते हैं।

उन्होंने अभी तक आईपीएल में कुल 265 मुकाबले खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 137.46 की स्ट्राइक रेट और 39.12 की बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 5243 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान खेलते हुए धोनी 6 बार डक पर भी आउट हुए हैं
2. विराट कोहली :-

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान और स्टार भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली भी आईपीएल के इतिहास में कुल 10 बार डक पर आउट हुए हैं। वहीं इस समय वह आईपीएल में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 18वें नंबर पर हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल में कुल 253 मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने 132.15 की स्ट्राइक रेट और 38.95 की बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 8063 रन बनाए हैं।
1. रोहित शर्मा :-
भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे और टेस्ट टीम के मौजूदा कप्तान और मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं।

उन्होंने अभी तक आईपीएल में कुल 258 मुकाबले खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 131.03 की स्ट्राइक रेट से और 29.58 की बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 6628 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान खेलते हुए रोहित 18 बार डक पर आउट भी हुए हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।