KKR vs SRH, IPL 2024: आईपीएल 2024 के पहले क्वालीफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैराबाद को 8 विकेट से हराया, फाइनल में जगह की पक्की

KKR vs SRH, IPL 2024: आईपीएल 2024 के पहले क्वालीफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैराबाद को 8 विकेट से हराया। कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह पक्की करने करने वाली पहली टीम बन गई है। इस मैच में कप्तान श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर ने काफी शानदार और तूफानी पारी खेली।

KKR vs SRH, IPL 2024: आईपीएल 2024 के पहले क्वालीफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैराबाद को 8 विकेट से हराया। कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह पक्की करने करने वाली पहली टीम बन गई है। कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम कोलता ने आईपीएल 2024 में सबसे पहले प्ले ऑफ में भी प्रवेश किया था। और अब पहले क्वालीफायर मैच में हैदराबाद को रौंद कर अब फाइनल में अपनी जगह पक्की करने वाली टीम भी बन गई है।

इस मैच में कोलकाता की तरफ से हीरो रहे वेंकटेश अय्यर और कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर। क्यूंकि एक समय इन दोनों ने अपनी टीम को मुश्किल से निकालते हुए तीसरे विकेट के लिए नाबाद 90 रनों की शानदार साझेदारी भी की। और अपनी टीम को जीता कर फाइनल का टिकट भी कटा दिया। कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर आज के मैच में गजब की फॉर्म में नजर आये।

श्रेयस अय्यर ने आज के मैच में केवल 24 गेंद पर नाबाद 58 रनों की पारी खेल डाली। इस पारी में श्रेयस अय्यर ने कुल 5 चौके और 4 छक्के भी लगाए। वहीँ अब हम बात करते है इस मैच के दूसरे हीरो की तो वो थे वेंकटेश अय्यर। आज के मैच में वेंकटेश अय्यर ने भी केवल 28 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 51 रन की पारी खेल डाली।

आज के मैच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हैद्राबास की टीम ने आज टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन आज हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस का यह फैसला टीम के लिए सही साबित नहीं हुआ। तभी तो पहले बल्लेबाजी करने आई हैदराबाद की टीम आज पुरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। और पूरी की पूरी टीम आज 19.3 ओवर में 159 रन पर सिमट गई थी।

आज के मैच में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड बिना खाता खोले ही शून्य पर ही आउट हो गए। आज के मैच में मिचेल स्टार्क ने उनको पारी की दूसरी गेंद पर ही क्लीन बोल्ड कर दिया। आज के मैच में हैदराबाद के दूसरे सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भी कुछ नहीं कर पाए और केवल 3 रन बनाकर ही वैभव अरोड़ा की गेंद पर आंद्रे रसेल को को अपना कैच दे बैठे। इन दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट हो जाने के बाद हैदराबाद की पूरी पारी ही लड़खड़ा गई।

सम्बंधित खबरें

लेकिन थोड़ी देर के लिए राहुल त्रिपाठी और हेनरिक क्लासेन हैदराबाद की टीम को इस संकट के समय से निकालने की कोशिश जरूर की थी। और इन दोनों ने ही अच्छी बल्लेबाजी की। राहुल त्रिपाठी ने इस मैच में 35 गेंद खेल कर 7 चौके और एक छक्के की मदद से 55 रनों की पारी खेली। दूसरी तरफ हेनरिक क्लासेन ने भी टीम के लिए 21 गेंद पर 32 रनों की पारी खेली। इस पारी में हेनरिक क्लासेन ने 3 चौके और एक छक्का भी लगाया।

इनके आउट होने के बाद बाद में क्रीज पर आये हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने एक छोटी मगर बढ़िया पारी खेल डाली और टीम को एक सम्मान जनक स्कोर तक पहुँचाया। पैट कमिंस ने इस मैच में 24 गेंद पर दो चौके और दो छक्के की मदद से 30 रन बनाए। इस मैच में कोलकाता की और से मिचेल स्टार्क ने सबसे बढ़िया गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इस मैच में वरूण चक्रवर्ती ने भी हैदराबाद के 2 विकेट चटकाए। वैभव अरोड़ा , हर्षित राणा, सुनील नारायण और आंद्रे रसेन ने भी हैदरबाद का एक – एक विकेट चटकाया।

वहीँ आज जब हैदराबाद द्वारा दिए गए 160 राणाओं के लक्ष्य को बनाने के लिए कोलकाता की टीम मैदान पर आई तो आसानी से इस लक्ष्य को हांसिल कर लिया। कोलकाता की टीम ने इस 160 रनों के लक्ष्य को केवल 13.4 ओवर में ही हांसिल कर लिया और इस बार के आईपीएल सीजन 2024 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इस मैच में कोलकाता की तरफ से ओपनिंग करने आये सलामी बल्लेबाज रहमनानुल्लाह गुरबाज और सुनील नारायण ने पहले विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी की।

इस मैच में पहले रहमनानुल्लाह गुरबाज को हैदराबाद के गेंदबाजों ने आउट किया। फिर उसके बाद ही सुनील नारायण को भी आउट करके कोलकाता को दूसरा झटका लगा दिया। फिर इसके बाद आज के मैच में हैदराबाद को कोई भी सफलता नहीं मिली और वह विकटों के लिए तरसती दिखी। इसके बाद क्रीज पर आये कप्तान श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर ने शानदार पारी खेलकर ही अपनी टीम को आसानी से इस मैच में जीता दिया। इस मैच में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस और टी नटराजन को एक – एक सफलता मिली।

ये भी पढ़ें: ये भारत के स्टार फुटबॉलर सुनिल छेत्री के प्यार की कहानी

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More