RR vs RCB, IPL 2024: आज आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। जो भी टीम आज इस एलिमिनेटर मैच को जीतेगी वह टीम सीधे क्वालीफायर-2 में पहुँच जाएगी। जबकि जो भी टीम इस एलिमिनेटर मैच को हारती है तो उस टीम का आईपीएल 2024 का सफर ख़त्म हो जायेगा।
आज का यह एलिमिनेटर मैच भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जायेगा। तभी तो आज अहमदाबाद की पिच का मिजाज कैसा रहता है तो यह आज के मैच के लिए बहुत ही जरुरी है। तो कहलिये आज जानते है कि आज के मैच से पहले नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है। और आज यहाँ पर मौसम कैसा रहने वाला है।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मदद करती है। तभी तो इस मैदान पर खूब रन बनते है। लेकिन इस मैदान पर स्पिनर्स को भी खूब मदद मिलती है। जिससे यहाँ पर स्पिनर्स बल्लेबाजों को भी काफी परेशान करते है। लेकिन इस मैदान पर कई बार तेज गेंदबाजों को भी यहाँ की पिच से काफी मदद मिलती है। इस मैदान की पिच पर जैसे – जैसे खेल आगे बढ़ता है तो गेंद रुक कर बल्ले पर आती है।
जिससे इस मैदान पर फिर बल्लेबाजों को अपने शॉट्स खेलने में काफी परेशानी हो जाती है। इस मैदान पर लाल और काली दो तरह की मिटटी की पीछे बनी हुई है। लाल मिटटी की पिच काफी तेज होती है जबकि काली मिटटी की पिच काफी स्लो रहती है। तभी तो अक्सर इस मैदान पर जो भी कप्तान टॉस जीतता है तो वह हमेशा रन को चेज करने की सोचता है।
तभी तो कल के क्वालीफायर – 1 मैच से पहले इस आईपीएल के सीजन 2024 में कुल 6 मुकाबले खेले गए है जिनमे से केवल पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 2 बार ही मैच जीती है। जबकि जिस भी टीम ने रनों का पीछा किया है तो वह टीम 4 बार मुकाबलों को जीती है। आज का एलिमिनेटर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच अहमदाबाद में ही खेला जाने वाला है।
आज अहमदाबाद में होने वाले एलिमिनेटर मैच से पहले मौसम की बात कतरे तो आज तहँ पर मौसम बिलकुल साफ़ रहने वाला है। जिससे इस मैच को भी क्रिकेट फैंस काफी ख़ुशी के साथ देख सकते है। आज अहमदाबाद में उच्चतम तापमान 45 डिग्री से न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। आज के मैच में भी खिलाडियों को काफी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। आज यहाँ पर आद्रता 31% से 33% तक रह सकती है।
वहीँ अगर आज के मैच से पहले हम बात करे इन दोनों ही टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों की तो राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अभी तक आईपीएल में 31 मुकाबले खेले गए है। इन 31 मुकाबलों में से 15 मुकाबले बेंगलुरु की टीम ने जीते है जबकि 13 मुकाबलों में राजस्थान की टीम ने जीत हांसिल की है। जबकि इन 31 मुकाबलों में से 3 मुकाबले बेनतीजा रहे है।
आइये आज के मैच से पहले अब जानते है इस एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11 क्या रहने वाली है।
राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग 11 :- यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, अवेश खान, युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट प्लेयर :- नंद्रे बर्गर।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु :- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज।
इम्पैक्ट प्लेयर :- स्वप्निल सिंह।
ये भी पढ़ें: भारतीय पैरा एथलीट दीप्ति जीवनजी ने जीता स्वर्ण, 400 मीटर दौड़ में रच डाला इतिहास