भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के लिए एक बार फिर टेस्ट टीम में वापसी मुश्किल होती दिख रही है। 20 जून से शुरू हो रही इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द होने वाला है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, शमी का नाम इस स्क्वाड में शामिल होने की संभावना काफी कम है।
टेस्ट के लिए अभी तैयार नहीं हैं शमी
मोहम्मद शमी आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उपलब्ध हैं और गेंदबाज़ी कर रहे हैं, लेकिन उनके पास टेस्ट क्रिकेट के लिए जरूरी फिटनेस नहीं है। शमी ने जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। उन्होंने फरवरी 2024 में टखने की सर्जरी करवाई थी, जिससे वह उबर भी चुके हैं, लेकिन अब उन्हें दाहिने घुटने में दर्द की समस्या है, जिससे उनका टेस्ट वर्कलोड बढ़ाने का प्लान भी रुक गया है।
मेडिकल टीम ने किया फिटनेस आकलन
बीसीसीआई की मेडिकल टीम का एक सदस्य हाल ही में लखनऊ गया था, जहां उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 23 मई को खेले जाने वाले मुकाबले से पहले शमी की फिटनेस जांची। चयनकर्ताओं की योजना थी कि शमी को पहले इंडिया ए टीम के साथ मैच प्रैक्टिस दी जाए, लेकिन लंबे स्पेल फेंकने की फिटनेस साफ न होने के कारण यह विकल्प भी टाल दिया गया। अब जबकि टेस्ट टीम के चयन की घड़ी नज़दीक है, चयनकर्ता जोखिम लेने के बजाय सुरक्षित विकल्प की ओर झुक सकते हैं।
2023 वर्ल्ड कप में किया था शानदार प्रदर्शन
शमी ने 2023 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट चटकाए थे और वो पूरे टूर्नामेंट में दर्द के बावजूद खेले थे। हालांकि, इसके बाद से वह टेस्ट मैच नहीं खेल सके हैं और उन्होंने 2024 का पूरा अंतरराष्ट्रीय सीज़न भी मिस किया था।
हालांकि, शमी ने जनवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज़ से वापसी की और फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की जीत में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई। वह उस टूर्नामेंट में मैट हेनरी के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
आईपीएल में फॉर्म भी चिंता का विषय
आईपीएल 2025 में मोहम्मद शमी का प्रदर्शन उनके मानकों के मुताबिक काफी निराशाजनक रहा है। उन्होंने SRH के लिए शुरुआती 13 में से केवल 9 मैच खेले और उसमें भी सिर्फ 6 विकेट लिए। उनका औसत 56.16 और इकॉनमी रेट 11.23 रहा, जो चयनकर्ताओं के लिए एक और चिंता का विषय है।
कौन भर सकता है शमी की जगह?
अगर शमी टेस्ट टीम से बाहर रहते हैं, तो चयनकर्ताओं के पास कई विकल्प मौजूद हैं। इस लिस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, यश दयाल, अंशुल कम्बोज, खलील अहमद और हर्षित राणा जैसे युवा तेज़ गेंदबाज़ शामिल हैं। इनमें से कोई भी गेंदबाज़ इंग्लैंड जैसी परिस्थितियों में कामयाबी दिला सकता है, लेकिन अनुभव के लिहाज से शमी की गैरमौजूदगी टीम के लिए एक बड़ी कमी होगी।
भारतीय चयनकर्ता शनिवार दोपहर तक इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान कर सकते हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या शमी को अंतिम समय में मेडिकल क्लीयरेंस मिलती है या नहीं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।