विश्वकप 2024 में अपनी धारधार गेंदबाजी से सबको प्रभावित करने वाले भारतीय टीम के सीनियर गेंदबाज मोहम्मद शमी को अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया है। राष्ट्रपित भवन में प्रेसीडेंड द्रौपदी मुर्मू ने शमी को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया। इस दौरान शमी के अलावा 26 अन्य खिलाड़ियों को अर्जुन पुरष्कार से सम्मानित किया गया। इससे पहले खेल मंत्रालय की कमेटी ने सिफारिशों के आधार पर और उपयुक्त जांच के बाद संस्थाओं, खिलाड़ियों व उनके कोचों को इस अवॉर्ड को देने का फैसला किया था। अगर बात करें क्रिकेट की तो शमी एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें इस साल ये अवॉर्ड मिला है।
विश्वकप में शमी ने किया था शानदार प्रदर्शन
साल 2023 भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए शानदार रहा, खासकर वनडे विश्वकप। विश्वकप के दौरान शमी की भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बन पा रही थी। जब हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को चोट लगी तो इसके बाद शमी को प्लेइंग इलनेव में शामिल किया गया था। जैसे ही शमी को विश्वकप में खेलने का मौका मिला तो उन्होंने विरोधी टीमों के बल्लेबाजों के सामने अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। विश्वकप में शमी भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट अपने नाम किए थे। यही कारण है कि इस बार उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा है।
#WATCH | Delhi: Mohammed Shami received the Arjuna Award from President Droupadi Murmu at the National Sports Awards. pic.twitter.com/znIqdjf0qS
— ANI (@ANI) January 9, 2024
ये अवॉर्ड मेरे लिए सपना था- मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड मिलने के बाद मीडियाकर्मियों ने उनसे इसके अनुभव के बारे में सवाल किए तो उन्होंने बताया कि ये अवॉर्ड उनके लिए एक सपना है, जिंदगी बीत जाती है और लोग ये अवॉर्ड नहीं जीत पाते। मुझे खुशी है कि मुझे से पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है। बता दें कि विश्वकप के बाद शमी भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। ये ही कारण था कि वो साउथ अफ्रीका सीरीज में भी टीम के साथ नहीं थे। इसके अलावा एक खबर ये भी सामने आ रही है कि वो इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
भारत के स्टार गेंदबाज
मौजूदा वक्त में मोहम्मद शमी भारत के सबसे सीनियर गेंदबाजों में से एक हैं। इसके अलावा उनकी गिनती टीम के सबसे शानदार गेंदबाजों में होती है। गौरतलब है कि शमी ने साल 2013 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वो भारतीय गेंदबाजी की प्रमुख कड़ी बनकर सामने आए हैं। अगर बात करें उनके क्रिकेट करियर की तो उन्होंने टेस्ट में 229 विकेट, वनडे में 195 विकेट और टी-20 में कुल 24 विकेट हासिल किए हैं।
ये भी पढ़ें: आखिरकार गांगुली ने ये बोल ही दिया….इसे करनी चाहिए टी-20 वर्ल्ड कप में कप्तानी
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।