दक्षिण अफ्रीका के दौरे के बाद 11 जनवरी से भारतीय टीम को अफगानिस्तान के साथ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज को भारत में ही खेला जाना है। बीसीसीआई ने सीरीज के लिए भारतीय टीम का भी ऐलान कर दिया है। इस दौरान भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करने वाले हैं। रोहित शर्मा को इस सीरीज में कप्तान बनाने के पीछे का कारण इसी साल होने वाले टी-20 विश्वकप है। पिछले कुछ समय से टी-20 में टीम मैनेजमेंट रोहित को कप्तानी से दूर रख रही थी। इन सब के बाद पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष व कप्तान सोरव गांगुली ने बड़ी बात कह दी है। गांगुली ने टी-20 विश्वकप 2024 में भारतीय कप्तान के चुनाव पर अपनी बात रखते हुए एक बड़ा बयान दिया है।
दादा ने कही ये बात
पिछले कुछ समय से लगातार टी-20 विश्वकप में भारत के कप्तानी कौन करेगा, इस पर चर्चा जोर-शोर से चल रही है। इसके पीछे का कारण ये हैं कि बीते समय से मैनेजमेंट की नजर भारतीय क्रिकेट के भविष्य पर है। बीते समय से टी-20 में भारत के लिए कप्तानी हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं। अब सोरव गांगुली ने टी-20 विश्वकप 2024 में कप्तानी पर अपनी राय दी है। दादा ने कहा है कि निश्चित रूप से रोहित शर्मा को ही आगामी टी-20 विश्वकप में कप्तानी करनी चाहिए। विराट कोहली को भी टीम में होना चाहिए। विराट शानदार खिलाड़ी हैं। 14 महीने बाद वापसी करने से कुछ नहीं होगा।
Sourav Ganguly said – “Rohit Sharma should be Captain of India in the T20 World Cup 2024”. (RevSportz) pic.twitter.com/n0QQInJqQ9
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) January 7, 2024
जायसवाल की भी की तारीफ
रोहित शर्मा को कप्तानी व विराट की बल्लेबाजी पर बात करने के अलावा गांगुली ने युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि जायसवाल को भविष्य में और भी मौके मिलेंगे। 22 साल के इस बल्लेबाज ने केपटाउन टेस्ट की चार पारियों में केवल 50 रन ही बना सका था। लेकिन वह दूसरे टेस्ट मैच में अच्छा खेला, यह तो केवल करियर की शुरुआत है। उसे काफी मौके मिलेंगे। लोग सिर्फ एक मैच हारने के बाद बहुत बाते करते हैं, लेकिन भारत एक मजबूत टीम है।
ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, नहीं खेल पाएंगे ये दो खिलाड़ी
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।
1 Comment
Pingback: Mohammed Shami received Arjun Award, said this big thing after the honor