नेपाल प्रीमियर लीग 2024 में विजेता और उपविजेता को कितनी मिलेगी प्राइज मनी?
नेपाल प्रीमियर लीग 2024 में विजेता टीम को एक करोड़ से भी ज्यादा की प्राइज मनी मिलेगी।
Nepal Premier League 2024 Prize Money: नेपाल प्रीमियर लीग का उद्घाटन संस्करण अब अपने समापन की ओर बढ़ रहा है, क्योंकि लीग स्टेज के सभी मैच अब समाप्त हो चुके हैं। 30 नवम्बर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 21 दिसंबर को खेला जाएगा।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल (CAN) ने देश में क्रिकेट के बढ़ते क्रेज देखते हुए अपने खिलाड़ियों के लिए एक ऐसा मंच तैयार किया, जहाँ खिलाड़ी दुनिया के कई अनुभवी खिलाड़ियों के साथ खेल और सीख सकते हैं। साथ ही साथ उन्हें अपार दर्शकों की उपस्थिति के चलते मैच में दबाव झेलने की क्षमता का विकास करने में भी मदद मिलेगी।
आमतौर पर नेपाल में क्रिकेट का काफी क्रेज देखा जाता है और भारतीय खिलाड़ी वहां काफी चर्चित भी हैं। लेकिन बीते कुछ सालों में नेपाल क्रिकेट का स्तर काफी बढ़ा है और इसमें एक फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग ने चार चाँद लगा दिया है।
मंगलवार को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल ने नेपाल प्रीमियर लीग 2024 की प्राइज मनी घोषित कर दी है। इस नए-नवेले टूर्नामेंट में विजेता टीम को एक करोड़ से भी ज्यादा की रकम मिलेगी, जबकि उपविजेता को इससे लगभग आधी रकम मिलेगी।
Nepal Premier League 2024 में विजेता को मिलेगी 1.10 करोड़ नेपाली रूपए की प्राइज मनी
नेपाल प्रीमियर लीग 2024 में विजेता टीम को 1.10 करोड़ नेपाली रूपए की प्राइज मनी दी जाएगी। यदि इसे भारतीय रूपए में बदला जाए, तो इसकी कीमत लगभग 68.74 लाख भारतीय रूपए होगी।
उपविजेता को मिलेंगे 51 लाख नेपाली रूपए
नेपाल प्रीमियर लीग के उद्घाटन संस्करण में उपविजेता टीम को 51 लाख नेपाली रूपए की प्राइज मनी दी जाएगी, जो भारत में 31.97 रूपए के बराबर होगी।
तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को भी मिलेंगे लाखों रूपए
इस टूर्नामेंट में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को भी लाखों रूपए दिए जाएंगे। तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 25 लाख नेपाली रूपए और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 15 लाख नेपाली रूपए दिए जाएंगे।
हालाँकि, स्थानों का निर्धारण अंक तालिका के अनुसार नहीं बल्कि प्लेऑफ में प्रदर्शन के अनुसार होगा। उदाहरण के रूप में, फाइनल में पहुँचने वाली दोनों टीमें बाद में विजेता या उपविजेता बनेंगी। इसके अलावा, क्वालीफायर 2 हारने वाली टीम तीसरे और एलिमिनेटर हारने वाली टीम चौथे स्थान पर मानी जाएगी।
यह भी पढ़ें: अनमोलप्रीत सिंह बने लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय, IPL 2025 मेगा ऑक्शन में थे अनसोल्ड
NPL 2024 के प्लेऑफ में पहुँचने वाली टीमें इस प्रकार हैं: सुदुरपश्चिम रॉयल्स, जनकपुर बोल्ट्स, चितवन राइनोज, कर्णाली याक्स।
𝐓𝐡𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐤𝐞𝐬 𝐚𝐫𝐞 𝐡𝐢𝐠𝐡! 🏆🔝
Presenting the Prize Money Breakdown for #SBLNPL ! 💸💯#HamroJeet | #NepalCricket | #NcellForFans pic.twitter.com/8ThzwU0Ru3
— Nepal Premier League (@OfficialNPLT20) December 17, 2024
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।