पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच (PAK vs BAN Test 2024) हाल ही में खेली गई सीरीज में मेहमान टीम ने 2-0 से क्लीन स्वीप करके इतिहास रच दिया। बता दें कि, बांग्लादेश ने इस सीरीज के पहले मुकाबले में पहली बार पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ कोई टेस्ट मैच जीता था। इसके बाद, दूसरे मुकाबले में उन्होंने एक बार फिर जीत दर्ज की और ऐतिहासिक रूप से टेस्ट सीरीज जीत ली।
बांग्लादेश ने इस टेस्ट सीरीज में ना सिर्फ पाकिस्तान को हराकर इतिहास रचा, बल्कि यह घर से बाहर उनकी पहली टेस्ट सीरीज जीत भी थी। इसके अलावा, इस सीरीज में हार झेलने के बाद पाकिस्तान के नाम एक बड़ा ही शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। हालाँकि, बांग्लादेश के नाम पहले से ही यह रिकॉर्ड दर्ज है।
शुरुआती 10 टेस्ट प्लेइंग नेशन में सभी टीमों से घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज हारने वाली दूसरी टीम बनी पाकिस्तान

घरेलू सरजमीं पर बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर हार झेलने के बाद पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अब वह शुरुआती सभी 10 टेस्ट प्लेइंग नेशन में सभी टीमों से हारने वाली दूसरी टीम बन चुकी है। उनके अलावा, यह शर्मनाक रिकॉर्ड सिर्फ बांग्लादेश के नाम ही दर्ज था।
बता दें कि, 01 अक्टूबर 1952 को टेस्ट स्टेटस मिलने के बाद पाकिस्तान ने अब्दुल करदार की कप्तानी में 01 जनवरी 1955 को पहली बार घरेलू सरजमीं पर वीनू मांकड़ की कप्तानी वाली भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेला था। उस सीरीज के सभी मुकाबले ड्रॉ हुए थे। इसके बाद से लेकर अब तक पाकिस्तान टीम भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और बांग्लादेश जैसी टीमों से घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज हार चुकी है।

यह भी बता दें कि, इन आंकड़ों में पाकिस्तान से बाहर (यूएई में) उनके द्वारा हारी गई सीरीजों को शामिल नहीं किया गया है। पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को उन्हीं के घर में सबसे पहली बार हराने का कारनामा ऑस्ट्रेलिया ने साल 1959 में किया था, जब उन्होंने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की थी। इसके अलावा, इंग्लैंड ने 1961-62 में, न्यूजीलैंड ने 1969 में, वेस्ट इंडीज ने 1980 में श्रीलंका ने 1995 में, दक्षिण अफ्रीका ने 1997 में, जिम्बाब्वे ने 1998 में, भारत ने 2004 में और बांग्लादेश ने 2024 में पहली बार पाकिस्तान को उसके घर में हराया है।
इन टीमों से 2 या उससे ज्यादा बार बार घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज हार चुकी है पाकिस्तान

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को सबसे ज्यादा बार उसके घर में टेस्ट सीरीज हराने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के नाम दर्ज है। उन्होंने 3-3 बार यह कारनामा किया है। उनके अलावा, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका ने 2-2 बार यह कारनामा किया है। अन्य टीमें सिर्फ एक-एक बार यह कारनामा कर सकीं हैं।