Hockey India Will Help Unemployed Players
हॉकी इंडिया ने उन खिलाड़ियों के लिए विशेष सुविधाएं लेकर आई है जिन्हें सरकारी या सार्वजनिक क्षेत्र में नौकरी नहीं मिल पाई है, खास तौर पर महिला खिलाड़ियों को इसमे शामिल किया गया है।
हॉकी इंडिया ने उन खिलाड़ियों को सालाना 2 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है जिन्हें सरकारी नौकरी नहीं मिल पाई है और इसका विशेष लाभ महिला खिलाड़ियों को मिलेगा। यह निर्णय हॉकी इंडिया की AGM में लिया गया है।
AGM बैठक में हॉकी इंडिया ने किया ऐलान

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने खिलाड़ियों के लिए खास सौगात लेकर आए हैं। दरअसल, रविवार को लखनऊ में AGM बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि जिन खिलाड़ियों को कोई भी सरकारी या सार्वजनिक नौकरी नहीं मिली है उन खिलाड़ियों को हॉकी इंडिया के तरफ से दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। उन्होंने खास तौर पर महिला खिलाड़ियों के लिए यह योजना लाने की बात कही है।

हॉकी इंडिया से जारी बयान में टिर्की ने कहा:
अधिकांश हॉकी खिलाड़ियों को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उनके प्रदर्शन के लिए पीएसयू और सरकारी विभागों द्वारा मान्यता मिलती है जो नौकरियां प्रदान करते हैं। हमें हालांकि पता चला है कि सीनियर कोर समूह में कुछ नए खिलाड़ी, विशेष रूप से महिलाएं बेरोजगार हैं।
खिलाड़ियों को हर साल दो लाख रुपये की आर्थिक मदद मिलेगा
लखनऊ में किए गए AGM (Annual General Meeting) बैठक में भारत के पूर्व कप्तान ने कहा कि हॉकी इंडिया के कार्यकारी बोर्ड ने एजीएम के दौरान हुए बातचीत में खिलाड़ियों को वित्तीय सहायता देने की बात की है। उन्होंने खिलाड़ियों को हर साल दो लाख रुपये की आर्थिक मदद करने का ऐलान किया है जिससे उनके परिवार का गुजारा आसानी से हो सके।
इन चीजों पर भी हुई विशेष बातचीत

बैठक में जमीनी स्तर पर आगामी प्रतियोगिताओं और विकास कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई और उसके अलावा राष्ट्रीय सीनियर और जूनियर पुरुष तथा महिला टीमों द्वारा की गई प्रगति पर भी मंथन किया गया। हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने कहा, ‘हमने आगामी हॉकी इंडिया लीग पर भी चर्चा की और हम आने वाले सप्ताहों में कुछ रोमांचक घोषणाएं करेंगे।’
यह भी पढ़ें:- Pak vs Ban 2nd Test: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर रचा इतिहास, दर्ज की 2-0 से ऐतिहासिक जीत