विश्वकप 2023 के लिए आईसीसी की ओर से शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही आईसीसी के द्वारा इस बात पर भी स्वीकृति दे दी गई है कि इस साल का विश्वकप भारत में ही होगा। क्रिकेट के इस महाकुंभ का पहला मैच पांच अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस दौरान बीसीसीआई भी इसके आयोजन के लिए अपनी तैयारियों को अंजाम देने में लगा हुआ है। अगर बात करें पड़ोसी देश पाकिस्तान के बोर्ड की तो पीसीबी अब भी इसके लिए अपना रोना रोने में लगा हुआ है। पीसीबी ने बताया है कि उनकी टीम को हिंदुस्तान में मैच खेलने के लिए पाकिस्तान की सरकार से अनुमति लेनी होगी और इसके बाद ही वो यहां पर आने के लिए अपने प्लान बनाएगी।
पीसीबी का नया नाटक शुरू
अब एक बार फिर से आईसीसी के बयान में पता चल पा रहा है कि पाकिस्तान विश्व कप के लिए नाटक कर रहा है। बता दें, आईसीसी ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान ने इस साल भारत में होने वाले विश्वकप के में उसकी भागीदारी के लिए हस्ताक्षर कर दिए हैं। अब खबर आ रही है कि पाकिस्तान ने बीते मंगलवार को विश्वकप 2023 के लिए भारत दौरे के गाइडेंस और मंजूरी के लिए पाकिस्तान की सरका से संपर्क कर रहा है। पीसीबी ने बताया है कि जैसे ही उनकी सरकार इसके लिए मंजूरी दे देगी तो वो आईसीसी को बात देगा। अब इन सब के बाद आईसीसी का भी बयान सामने आया है। जिसमें बताया गया है कि आईसीसी विश्वकप के सभी सदस्यों को अपने देश के नियम व कानून का पालन करना होगा।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ये बात उस वक्त चर्चा में आई, जब एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने पहले तो एशिया कप के 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को दे दी थी, लेकिन इसके बाद बीसीसीआई सचिव ने कि टीम इंडिया सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान में जाकर मैच नहीं खेल सकती है। इसके बाद ही न्यूट्रल वेन्यू की बात सामने आई थी और फिर पाकिस्तान ने हाईब्रिड मॉडल की पेशकश की थी। पाकिस्तान द्वारा इसमें बताया गया था कि एशिया कप के शुरुआती मैच उनके देश में ही होंगे और बचे हुए मैच श्रीलंका में कराए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: भारतीय टीम को मिलेगा चीफ सेलेक्टर और नया हेड कोच, जानिए किसका नाम है सबसे आगे
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।
1 Comment
Pingback: This player played an important role in getting CSK the title of IPL 2023, yet why is there no place in Team India!