इस बार आईपीएल के इतिहास का 16 सालों का रिकार्ड ध्वस्त हो गया है। ये रिकॉर्ड वनडे विश्वकप विजेता 2023 टीम ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के नाम गया है। इस बार पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा। जानकारी के लिए बता दें कि अब तक के आईपीएल इतिहास में सबसे महंगी कीमत है। पैट कमिंस की बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये थी। जैसे ही इनके नाम से ऑक्शन की शुरुआत हुई तो सभी की नजर उन पर थी। इसके बाद देखते ही देखते पैट कमिंस पर पैसे की बरसात होने लगी।
फिलहाल अब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को हैदराबाद ने भारी भरकम रकम देकर अपने खेमे में शामिल कर लिया है। दो करोड़ की बेस प्राइज के साथ ऑक्शन में सबसे पहले मुंबई और चेन्नई ने इन्हें खरीदने पर रूची दिखाई। इसके बाद बहुत देर तक आरसीबी और हैदराबाद के बीच पैट कमिंस के लिए जंग चली। आखिरकार 20.50 करोड़ रुपये में हैदराबाद की टीम ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर ही लिया। गौरतलब है कि अब तक के आईपीएल इतिहास में ऑक्शन के दौरान 20 करोड़ से उपर की बोली नहीं लगी थी। लेकिन आज हैदराबाद ने उन्हें 20.50 करोड़ रुपये में खरीद कर इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
तोड़ा सैम करन का रिकॉर्ड
साल 2022 में इंग्लैंड के सैम करन सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। उस वक्त उन्हें दो करोड़ की बेस प्राइज के साथ किंग्स इलेवन पंजाब ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। इससे पहले साउथ अफ्रीका के क्रिस मॉरिस को 16.25 करोड़ रुपेय में खरीदा गया था।
ये भी पढ़ें: IPL 2024 ऑक्शन से पहले इन तीन खिलाड़ियों ने की ‘दगाबाजी’
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।