MI vs KKR: कोलकाता या फिर मुंबई, कौन किस पर पड़ेगा भारी, जानिए पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड आंकड़ें

ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है। इस वक्त कोलकाता जहां प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान है तो वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम अपने अधिकतर मुकाबले हारने की वजह से नौंवे नंबर पर संघर्ष कर रही है।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में शुक्रवार 03 मई के दिन मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) बीच इस सीजन का 51वां मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है। इस वक्त कोलकाता जहां प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान है तो वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम अपने अधिकतर मुकाबले हारने की वजह से नौंवे नंबर पर संघर्ष कर रही है। जिसका मतलब हुआ कि मुंबई के लिए अब उसके बचे हुए सभी मैचों की जीतना अनिवार्य हो गया है। इस बीच मुकाबले से पहले हम आपको आज के मैच की पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड के आंकड़े पेश करने जा रहे हैं।

पिच रिपोर्ट

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज का मुकाबला ऐतिहासिक मैदान वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। अगर बात यहां के पिच की करें तो यहां पर तेज गेंदबाजों को हल्की सी सीम मूवमेंट मिल सकती है। जिसका सीधा-सीधा मतलब हुआ कि तेज गेंदबाजों को यहां पर मदद मिलेगी। इसके अलावा इस मैदान का इतिहास बताता है कि यहां पर बल्लेबाज खूब रन बनाते हैं। इसके पीछे का कारण इस मैदान की पिच का सपाट होना है। साथ ही यहां पर काफी उछाल देखने को मिलता है। इस हिसाब से आज के मुकाबले में एक बार फिर से बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है।

सम्बंधित खबरें

MI vs KKR हेड टू हेड आंकड़ें

यदि बात मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हेड टू हेड आंकड़ें की बात की जाए तो अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 32 मुकाबले हो चुके हैं। इसमें से 23 बार मुंबई इंडियंस और 9 बार कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने मैच जीते हैं। जिसका मतलब हुआ कि हेड टू हेड रिकॉर्ड में मुंबई की टीम कोलकाता पर भारी पड़ी है। आज के मैच में इसका फायदा मुंबई इंडियंस को हो सकता है। गौरतलब है कि मुंबई की टीम ने कोलकाता के खिलाफ उनका सबसे बड़ा स्कोर 210 रन बनाया था। दूसरी तरफ कोलकाता का मुंबई के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 232 रन है।

ये भी पढ़ें: क्या है इम्पैक्ट प्लेयर का नियम, कब हुई शुरुआत, जानिए पूरा लेखा-जोखा

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More