इस वक्त हिंदुस्तान समेत पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस आईपीएल के रोमांच में सराबोर हैं। फिलहाल आईपीएल के 17वें सीजन का लगभग आधा दौर समाप्त हो गया है। ऐसे में अब आईपीएल खेलने वाली सभी टीमों के बीच प्लेऑफ में पहुंचने की होड़ लगी हुई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के द्वारा आयोजित आईपीएल साल 2008 से लगातार हर साल आयोजित हो रहा है। बीसीसीआई इसको हर साल रोमांचक बनाने के उद्देश्य से कुछ नियम लाता रहता है। इसी कड़ी में एक चर्चित नियम है, जिसको हम इंपैक्ट प्लेयर के रूप में जानते हैं। हांलाकि इसको लागू हुए एक साल हो जाता है, लेकिन आज भी कई लोगों को इंपैक्ट प्लेयर का सही मतलब नहीं पता है। आज के इस लेख में हम आपको इंपैक्ट प्लेयर का पूरा लेखा-जोखा बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते है कि इंपैक्ट प्लेयर का सही मतलब क्या है।
क्या है इंपैक्ट प्लेयर रूल ?
साल 2023 की तरह इस साल भी आईपीएल में इंपैक्ट यानी सब्सीट्यूट प्लेयर का नियम लागू हो रहा है। यदि हम इंपैक्ट प्लेयर के नियम की बात करें तो इसमें दोनों टीमों के कप्तान को अपनी-अपनी टीम के पांच सब्सीट्यूट प्लेयर के नाम देने होते हैं। इसके बाद कप्तान इन पांच खिलाड़ियों में से किसी एक को मैदान पर इंपैक्ट प्लेयर के रूप में उतार सकता है। इस खिलाड़ी का इस्तेमाल कप्तान गेंदबाज या फिर बल्लेबाज के रूप में कर सकता है। एक हिसाब से टीम का 12वां खिलाड़ी होता है, जो कभी भी मैच का रूख बदलने की क्षमता रखता है। बता दें कि इंपैक्ट प्लेयर को पहली बार साल 2023 में लागू किया गया था।

मैच मे किस समय आ सकता है इंपैक्ट प्लेयर
कई लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि क्या इंपैक्ट प्लेयर मैच में किसी भी समय मैदान पर उतर सकता है? इसका जवाब है हां इंपैक्ट प्लेयर किसी भी समय कप्तान और अंपायर की अनुमति के बाद मैदान पर उतर सकता है। ये नियम आईपीएल के द्वारा जारी किए गए क्लॉज 1.3 के तहत बनाया गया है। आसान भाषा में कहें तो कप्तान किसी भी समय अपने सब्सीट्यूट खिलाड़ी को मैदान पर उतार सकता है। फिर चाहे उसकी टीम बल्लेबाजी कर रही हो या फिर गेंदबाजी।
IPL इतिहास में पहला इंपैक्ट प्लेयर कौन था?
आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पहली बार तुषार देशपांडे के रूप में इंपैक्ट प्लेयर को मैदान पर उतारा था। ये बात 31 मार्च 2023 की है और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मैदान अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम था। इस मैच में तुषार देशपांडे ने अंबाती रायडू की जगह पर खेलकर आईपीएल इतिहास का सबसे पहला इंपैक्ट प्लेयर बनने का गौरव हासिल किया था।
ये भी पढ़ें: क्या रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली करेंगे T20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग?
3 Comments
Pingback: T20 World Cup 2024 :- Know how has been the performance of these star players after getting a place in the Indian team for T20 World Cup 2024?
Pingback: Kolkata or Mumbai, who will prevail, know the pitch report and head to head statistics
Pingback: Women's T20 World Cup 2024: ICC has released the complete schedule for the Women's T20 World Cup 2024, know on which day India and Pakistan will clash?