वेस्टइंडीज सीरीज के बाद अब भारतीय टीम आयरलैंड दौरे, एशिया कप और वनडे विश्वकप के लिए अपनी तैयारियों को अंजाम देने में लगी हुई है। बता दें, इस बार का एशिया कप 2023 वनडे फॉर्मेट के रूप में खेला जाना है। ये 14वां संस्करण होगा और इसकी शुरुआत 30 अगस्त से होने वाली है। इस बार इसकी मेजबानी पाकिस्तान करने वाला है, लेकिन टूर्नामेंट के कुछ मैच श्रीलंका में भी होने वाले हैं। इसके पीछे का कारण भारतीय टीम का पाकिस्तान का दौरा न करना है। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही इसके लिए टीम का ऐलान हो सकता है। इसी कड़ी में हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि आखिर इस बार के एशिया कप में भारतीय टीम में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माना जा रहा कि जो खिलाड़ी वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान टीम का हिस्सा थे, उनमें से कई खिलाड़ियों को एशिया कप के लिए बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। भारतीय टीम के वो खिलाड़ी जो चोट के कारण बाहर थे उनको टीम में शामिल किया जा सकता है। इन खिलाड़ियों की सूची में बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है, लेकिन फिर भी इन दोनों खिलाड़ियों को सिर्फ फिटनेस के आधार पर टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। इसके लिए इन दोनों एक और काम करना होगा।
फिटनेस के अलावा करना होगा ये काम
पीटीआई की रिपोर्ट की बात करें तो भारतीय टीम के अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति अय्यर और केएल राहुल को तभी चुन पाएगी, जब वो 50 ओवर के क्रिकेट की चुनौतियों को पार कर पाएंगे। इसके लिए इन दोनों ही खिलाड़ियों को मैच सिम्युलेशन यानी मैच की परिस्थितियों के अनुसार अभ्यास करना होगा। टीम के सेलेक्टर्स बल्लेबाज केएल राहुल के मामले में ये भी देखने चाहते हैं कि वो 50 ओवर के खेल में विकेटकीपिंग के लिए मैदान पर पूरी तरह से फिट बैठ पाएंगे या नहीं।
ये भी पढ़ें: पंत इस सीरीज में करेंगे वापसी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।