Shannon Gabriel: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेनन गेब्रियल (Shannon Gabriel) ने अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। शेनन गेब्रियल ने साल 2012 में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद गेब्रियल ने भारत के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में अपने क्रिकेट करियर का अंतिम मुकाबला खेला था।

इस बार वेस्टइंडीज के इस धाकड़ तेज गेंदबाज ने अचानक क्रिकेट में इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास से सभी को हैरान भी कर दिया है। क्यूंकि पिछले काफी समय से वेस्टइंडीज का यह तेज गेंदबज टीम से बाहर चल रहा था। तभी तो अब इसके चलते हुए शेनन गेब्रियल ने 36 साल की उम्र में क्रिकेट को छोड़ने का फैसला किया है। इसके लिए उन्होंने इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने सभी फैंस के लिए अपने रिटायरमेंट की खबर को साझा किया है।
इंटरनेशनल क्रिकेट से Shannon Gabriel ने लिया सन्यास :-

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल (Shannon Gabriel) काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे। अब इसके चलते हुए उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी है। तभी तो अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास को लेकर लिखा है कि, ” मैंने 12 सालों तक वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट खेला है। अपने देश के लिए क्रिकेट खेलने में मुझे लाफ़ी खुशी मिली है। इसलिए ही तो कहा जाता है कि सभी अच्छी चीजों का भी अंत होता है।
ऐसा रहा Shannon Gabriel का क्रिकेट करियर :-

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल (Shannon Gabriel) ने अपने इस 12 साल के क्रिकेट करियर में अपने देश के लिए 59 टेस्ट, 25 वनडे और 2 टी20 मैच खेले थे। तभी तो इन 59 टेस्ट मैचों में खलते हुए उन्होंने 166 विकेट लिए है। इसके अलावा इन मुकाबलों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल 229 रन भी बनाए है। इसके अलावा 25 वनडे मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 33 विकेट लिए है जबकि 2 टी20 मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 3 विकेट हासिल किए है।
Shannon Gabriel को फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने का ज्यादा अनुभव :-
वहीं इसके अलावा वेस्टइंडीज के इस तेज गेंदबाज को फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने का काफी ज्यादा अनुभव रहा है। शैनन गेब्रियल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 125 मुकाबले खेले है। इन खेले गए 125 मुकाबलों की 220 पारियों में में उन्होंने 331 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान खेलते हुए उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 62 रन देकर 8 विकेट रहा था।

सभी अच्छी चीजों का अंत होता है :- वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल (Shannon Gabriel) ने अपने इंस्टाग्राम पर संन्यास का ऐलान करते हुए लिखा है कि, ” मैंने 12 सालों तक वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट खेला है। अपने देश के लिए क्रिकेट खेलने में मुझे लाफ़ी खुशी मिली है। वहीं इस प्यारे खेल को सर्वेच्च स्तर पर खेलने में मुझे बहुत खुशी मिली है। इसलिए ही तो कहा जाता है कि सभी अच्छी चीजों का भी अंत होता है। इसलिए मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर रहा हूं।’
ये भी पढ़ें: उरुग्वे के डार्विन नुनेज़ पर लगा पांच मैचों का बैन, कोपा अमेरिका 2024 में किया था बड़ा कांड