निशान पेरिस कौन है, जिसकी फिरकी में न्यूजीलैंड के बड़े-बड़े बल्लेबाज फंस गए

निशान पेरिस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया।

निशान पेरिस कौन है? – श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच गॉल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम की ओर से स्पिनर निशान पेरिस (Nishan Peiris) ने टेस्ट डेब्यू किया। उन्होंने इस मुकाबले की दोनों पारियों में शानदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी और उन्हें एकतरफा हार की ओर धकेल दिया।

निशान पेरिस कौन है - Who is Nishan Paris
निशान पेरिस कौन है?

सबसे पहले, मैच के बारे में अधिक बात करें तो, मेजबान श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 602 रन बनाए और अपनी पहली पारी घोषित कर दी। उनकी ओर से कमिंदु मेंडिस ने 182 और कुसल मेंडिस ने 106 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि अनुभवी दिनेश चंडीमल ने भी 116 रन बनाए।

Nishan Peiris ने डेब्यू टेस्ट मैच में की शानदार गेंदबाजी

अपनी पहली पारी खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम मात्र 88 के शर्मनाक स्कोर पर ऑलआउट हो गई और उन्हें फॉलो-ऑन खेलना पड़ा। उनकी ऐसी हालत करने में तेज गेंदबाज प्रभात जयसूर्या (6 विकेट) और डेब्यूटेंट स्पिनर पेरिस (3) की अहम भूमिका रही। पेरिस ने रचिन रविंद्र के रूप में अपने टेस्ट करियर का पहला विकेट चटकाया। इसके बाद उन्होंने एजाज पटेल और मिशेल सैंटनर को भी पवेलियन की राह दिखाई।

निशान पेरिस कौन है - Who is Nishan Paris
निशान पेरिस कौन है?

फॉलो-ऑन खेलने उतरी कीवी टीम ने दूसरी पारी में भी उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने तीसरे दिन टी ब्रेक तक 129 के स्कोर पर 5 विकेट गँवा दिए, जिसमें निशान पेरिस ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई। पेरिस ने इस पारी में भी टी ब्रेक तक 3 विकेट चटकाए, जिसमें टॉम लैथम, केन विलियमसन और रचिन रविंद्र के बड़े विकेट शामिल रहे।

सम्बंधित खबरें

निशान पेरिस कौन है?

निशान पेरिस का पूरा नाम ‘कूलासूर्या निशान पेरिस’ है। उनका जन्म 11 अगस्त 1997 को श्रीलंका के नेगोम्बो में हुआ था। उन्होंने नेगोम्बो के सेंट पीटर्स कॉलेज में पढ़ाई की और वहीं पर क्रिकेट भी खेला। इसके बाद उन्होंने क्लब क्रिकेट भी खेलना शुरू किया और नेगोम्बो क्रिकेट क्लब, रागामा क्रिकेट क्लब एवं बदुरेलिया स्पोर्ट्स क्लब जैसे क्लबों का प्रतिनिधित्व किया।

निशान पेरिस कौन है - Who is Nishan Paris
निशान पेरिस (फर्स्ट क्लास क्रिकेट)

क्लब क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें गॉल की ओर से घरेलू क्रिकेट में खेलने का मौका मिला। वह श्रीलंका की अंडर-19 टीम का हिस्सा भी रहे और बाद में एमर्जिंग टीम का भी प्रतिनिधित्व किया। इसके अलावा, वह श्रीलंका ए टीम के साथ भी कुछ दौरे किए और वहां अच्छा प्रदर्शन भी किया।

पेरिस ने श्रीलंका के लिए टेस्ट डेब्यू से पहले 41 फर्स्ट क्लास, 61 लिस्ट-ए और 39 टी20 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने क्रमशः 172, 86 और 43 विकेट चटकाए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 12 पांच-विकेट हॉल और लिस्ट-ए क्रिकेट में 2 पांच-विकेट हॉल दर्ज हैं।

निशान पेरिस के घरेलू क्रिकेट करियर के आँकड़े

गेंदबाजी

फॉर्मेट मैच पारी गेंदें रन विकेट बेस्ट बॉलिंग (पारी) बेस्ट बॉलिंग (मैच) औसत इकॉनमी स्ट्राइक रेट 4-विकेट 5-विकेट 10-विकेट
फर्स्ट क्लास 41 72 7335 4193 172 8/94 14/182 24.37 3.42 42.6 7 12 1
लिस्ट ए 61 58 2821 1937 86 5/16 5/16 22.52 4.11 32.8 4 2 0
टी20 39 37 664 716 43 4/3 4/3 16.65 6.46 15.4 2 0 0

बैटिंग और फील्डिंग

 

फॉर्मेट

 

मैच

 

पारी

 

नॉट आउट

रन  

सर्वश्रेष्ठ पारी

 

औसत

 

गेंदों का सामना

 

स्ट्राइक रेट

 

शतक

 

अर्धशतक

 

चौके

 

छक्के

 

कैच

 

स्टम्पिंग

फर्स्ट क्लास 41 52 18 333 46 9.79 977 34.08 0 0 39 2 19 0
लिस्ट ए 61 41 11 369 34* 12.30 646 57.12 0 0 22 9 14 0
टी20 39 22 9 88 17 6.76 96 91.66 0 0 4 4 14 0

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More