CPL 2024 Final: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला (CPL 2024) प्रोविडेंस स्टेडियम में सेंट लूसिया किंग्स (St Lucia Kings) और गुयाना अमेजन वारियर्स (Guyana Amazon Warriors) के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच हुए इस मैच में फाफ डु प्लेसी की अगुवाई वाली टीम सेंट लूसिया ने बाजी मारी और 6 विकेटों से आसान जीत दर्ज की।
फाइनल मैच में जीत के हीरो रहे एरोन जॉन्स ने अपनी तूफानी पारी के दम पर लूसिया को 11 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से जीत दिला दी। वहीं लूसिया की ओर से स्पिन गेंदबाज नूर अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए। 40 वर्षीय फाफ डु प्लेसी ने पूरे सीजन कप्तानी करते हुए कई बेहतरीन पारियां खेली और अंत में सेंट लूसिया को चैंपियन बना दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुयाना वारियर्स की टीम ने बनाए थे 138 रन

इस मैच में गुयाना अमेजन वारियर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 138 रन बना पाई। टीम की तरफ से ड्वेन प्रिटोरियस ने सबसे अधिक 12 गेंदों पर 25 रनों की तेज पारी खेली। उनके अलावा शे होप ने 24 गेंदों में 22 रन जबकि, रोमारियो शेफर्ड ने 9 गेंदों पर 19 रन बनाए। गुयाना की टीम से अन्य कोई भी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका, जिसकी बदौलत गुयाना की टीम बड़ा टारगेट सेट नहीं कर पाई और बाद में उसे खामियाजा भी भुगतना पड़ा।
यह भी पढ़ें:- मयंक यादव और नीतिश कुमार रेड्डी ने किया अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू, IND vs BAN 1st T20I
11 गेंद शेष रहते ही सेंट लूसिया ने जीता मैच

गुयाना अमेजन वारियर्स के द्वारा दिए गए 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट लूसिया किंग्स की टीम ने 11 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल की और CPL 2024 की चैंपियन बनी। उनकी ओर से एरोन जोन्स ने 31 गेंदों में ताबड़तोड़ 48 रन बनाए, जबकि रोस्टन चेज ने भी 22 गेंदों में 39 रनों की आतिशी पारी खेली। उनके अलावा, कप्तान फाफ डु प्लेसी ने 21 गेंदों में 21 रन बनाए।
फाइनल में रोस्टन चेज बने मैन ऑफ द मैच और नूर अहमद प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

पूरे टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करने वाले नूर अहमद (Noor Ahamad) को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से सम्मानित किया गया। वह 12 मैचों में 22 विकेट अपने नाम करके कैरेबियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन (CPL 2024) में सबसे सफल गेंदबाज भी रहे। उनके अलावा, ऑलराउंडर रोस्टन चेज को फाइनल मुकाबले में उनके आलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने फाइनल मुकाबले में 39 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ गेंदबाजी करते हुए एक विकेट भी चटकाया था।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।
1 Comment
Pingback: Most Wickets As Captain In T20 Cricket: टी20 क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज | Sports Digest Hindi