USA vs WI, T20 WORLD CUP 2024: T20 WORLD CUP 2024 में आज सुपर 8 में अमेरिका और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने अमेरिका को एक तरफा मुकाबले में 9 विकेट से हरा दिया है। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
T20 WORLD CUP 2024 वहीं इस मुकाबले में टॉस को हारकर अमेरिका की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला। अमेरिका की टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 128 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वहीं इस मुकाबले में मिले 129 रन के लक्ष्य को वेस्टइंडीज की टीम ने केवल 10.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।
T20 WORLD CUP 2024 शे होप के तूफान में उड़ी अमेरिका टीम :-
T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में मिले 129 रन के टारगेट को वेस्टइंडीज की टीम ने अपने बल्लेबाज शे होप की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर बड़ी आसानी से हासिल कर लिया। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने अमेरिका के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। क्यूंकि इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज केवल चौका और छक्के ही लगा रहे थे।

T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में बल्लेबाज शे होप ने केवल 39 गेंद पर 82 रनों की तबाड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। अपनी इस पारी में शे होप ने 4 चौके और 8 छक्के लगाए। उनके अलावा इस मुकाबले में निकोलस पूरन ने अपनी बल्लेबाजी का दम दिखाया। निकोलस पूरन ने केवल 12 गेंद पर 27 रन ठोक डाले। इस मुकाबले में निकोलस पूरन ने 1 चौका और 3 छक्के लगाए। अमेरिका के लिए इस मुकाबले में एकमात्र विकेट हरमीत सिंह ने लिया।
T20 WORLD CUP 2024 वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने की घातक गेंदबाजी :-
T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की तरफ से घातक गेंदबाजी की गई। वेस्टइंडीज के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट आंद्रे रसेल और रोस्टन चेज ने लिए। इन दोनी ही गेंदबाजों ने इस मुकाबले में तीन – तीन अमेरिकी बल्लेबाजों को आउट किया। इसने अलावा इस मुकाबले में 2 विकेट अल्जारी जोसेफ के खाते में भी आए।

वहीं इसके अलावा इस मुकाबले में एक विकेट गुडाकेश मोती को भी मिला। वहीं इस मुकाबले में एंड्रीज गौस ने अमेरिका के लिए मैच के शुरुआत में काफी अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने इस मुकाबले में 16 गेंद खेलकर 3 एक छक्के की मदद से 29 रन की पारी खेली। उनके अल्वा नितीश कुमार ने भी इस मुकाबले में अमेरिका के लिए 20 रनों की पारी खेली। वहीं इस मुकाबले में इन दोनों अमेरिकी बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों के आंकड़े को पार नहीं कर पाया।
T20 WORLD CUP 2024 अब रोचक हुई सेमीफाइनल की रेस :-
T20 WORLD CUP 2024 अब जैसे ही इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने अमेरिका की टीम को हरा दिया है। तो अब इस ग्रुप में सेमीफाइनल की रेस ओर भी ज्यादा रोचक हो गई है। अब सुपर 8 के दूसरे ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका के 4 अंक हो गए है। वो इन अंकों के साथ इस ग्रुप में पहले स्थान पर मौजूद है।इसके बाद इस ग्रुप में वेस्टइंडीज की टीम दूसरे स्थान पर है जबकि इंग्लैंड की टीम इस ग्रुप में तीसरे स्थान पर मौजूद है।
इन दोनों ही टीमों के 2 मैचों में केवल दो – दो अंक है। इस ग्रुप में बेहतर नेट रन रेट के चलते हुए वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड से ऊपर है। जबकि अमेरिका आमने दोनों ही मुकाबलों को हारकर चौथे स्थान पर मौजूद है। अमेरिका की टीम अब इस मेगा टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गई है। अब केवल इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका में से कोई दो टीमें ही सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। अब इस ग्रुप में सारा मामला केवल नेट रन रेट पर ही आकर अटक सकता है।
ये भी पढ़ें: टी 20 विश्व कप 2024 में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को सात रन से हराया, हैरी ब्रूक की अर्धशतकीय पारी गई बेकार
1 Comment
Pingback: IND vs BAN, T20 WORLD CUP 2024: आज भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच में गेंदबाज होंगे हावी या बल्लेबाज बरसाएं