Biggest Upsets in T20 World Cup History
Biggest Upsets in T20 World Cup History: 02 जून से शुरू हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक कई सारे रोमांचक मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस टूर्नामेंट में कई कमजोर टीमों ने बड़ी टीमों को टक्कर दी और जीत भी हासिल की। अफगानिस्तान ने इस टूर्नामेंट में दो बड़ी टीमों को पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हराकर सबको चौंका दिया।
Biggest Upsets in T20 World Cup History: अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड को हराकर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और सुपर-8 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को हराकर उन्हें मुश्किल में फंसा दिया है। इतना ही नहीं, यूएसए ने भी इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को हराया, जबकि नेपाल ने लगभग दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया था, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से उन्हें हार झेलनी पड़ी।
टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में हुए 12 सबसे बड़े उलटफेर || Biggest Upsets in T20 World Cup History
#12. ऑस्ट्रेलिया (138/9) vs जिम्बाब्वे (139/5), 2007:
टी20 वर्ल्ड कप 2007 में केप टाउन में खेले गए मैच में ज़िम्बाब्वे ने उस साल की वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। उस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 138/9 ही बना सकी थी। जवाब में उतरी जिम्बाब्वे ने 19.5 ओवरों में 5 विकेट से जीत हासिल की थी। यह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का पहला सबसे बड़ा उलटफेर था।
#11. वेस्टइंडीज (164/8) vs बांग्लादेश (165/4), 2007
2007 के टी20 वर्ल्ड कप के समय बांग्लादेश की टीम बेहद कमजोर और वेस्टइंडीज की टीम बेहद मजबूत थी। लेकिन जोहान्सबर्ग में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को हराकर सबको चौंका दिया था। उस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164/8 का स्कोर बनाया था। जवाब में उतरी बांग्लादेश ने 18 ओवरों में 6 विकेट से जीत हासिल कर ली थी।
#10. इंग्लैंड (162/5) vs नीदरलैंड्स (163/6), 2009:
Biggest Upsets in T20 World Cup History: लॉर्ड्स में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2009 के पहले मैच में नीदरलैंड्स ने मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करके बड़ा उलटफेर किया था। उस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 165 रन बनाए थे। जवाब में उतरी नीदरलैंड्स ने अंतिम गेंद पर 4 विकेट से जीत हासिल की थी।
#9. नीदरलैंड्स (133/5) vs इंग्लैंड (88/10), 2014:
Biggest Upsets in T20 World Cup History: टी20 वर्ल्ड कप 2014 में चट्टोग्राम में खेले गए एक मैच में नीदरलैंड्स ने एक बार फिर इंग्लैंड को बुरी तरह से हराकर सबको चौंका दिया था। उस मुकाबले में नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 133 रन बनाए थे। जवाब में उतरी इंग्लैंड 17.4 ओवरों में मात्र 88 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी और उन्हें 45 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।
#8. अफगानिस्तान (123/7) vs वेस्टइंडीज (117/8), 2016:
2016 के टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन वेस्टइंडीज को उस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के खिलाफ 6 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। उस समय अफगानिस्तान की टीम बेहद कमजोर मानी जाती थी, लेकिन फिर भी उन्होंने बड़ा उलटफेर कर दिया।
Biggest Upsets in T20 World Cup History: नागपुर में खेले गए उस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 123 रन बनाए थे। जवाब में उतरी वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर मात्र 117 रन ही बना सकी थी।
#7. नामीबिया (163/7) vs श्रीलंका (108/10), 2022:
Biggest Upsets in T20 World Cup History: नामीबिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में श्रीलंका को 53 रनों से हराकर बहुत बड़ा उलटफेर किया था। जीलॉन्ग में खेले गए उस मैच में नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते 163/7 का स्कोर बनाया। जवाब में उतरी श्रीलंकाई टीम 19 ओवरों में सिर्फ 108 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी और उन्हें 53 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।
#6. आयरलैंड (157/10) vs इंग्लैंड (105/5), 2022:
टी20 वर्ल्ड कप 2022 चैंपियन इंग्लैंड को उसी टूर्नामेंट में खराब किस्मत के चलते आयरलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। उस मैच में आयरलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 पर ऑलआउट हो गई थी।
Biggest Upsets in T20 World Cup History: जवाब में उतरी इंग्लैंड 14.3 ओवरों में 105/5 ही बना सकी थी, तभी बारिश ने मैच में खलल डाल दी और दोबारा मैच शुरू नहीं हो सका, जिसके चलते आयरलैंड को DLS मेथड के जरिए 5 रनों से जीत मिली थी।
#5. जिम्बाब्वे (130/8) vs पाकिस्तान (129/8), 2022:
Biggest Upsets in T20 World Cup History: 2022 के टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ज़िम्बाब्वे ने पर्थ में खेले गए मैच में पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया था। दरअसल, उस मैच में ज़िम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करती हुए 130/8 रन बनाए थे। 131 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरा पाकिस्तान 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 129 रन ही बना सका था और उन्हें 1 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
#4. नीदरलैंड्स (158/4) vs दक्षिण अफ्रीका (145/8), 2022:

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अंतिम ग्रुप मैच में नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर सबको चौंका दिया था। इस मैच में हार के चलते प्रोटियाज टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी और पाकिस्तान क्वालीफाई कर गई थी।
Biggest Upsets in T20 World Cup History: एडिलेड में खेले गए उस मुकाबले में नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158/4 का स्कोर बनाया था। जवाब में उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम 8 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी थी और उन्हें 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
#3. यूएसए (159/3, 18/1) vs पाकिस्तान (159/7, 13/1), 2024*

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएसए ने डलास में खेले गए ग्रुप स्टेज के मैच में पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराकर बड़ा उलटफेर किया। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159/7 का स्कोर बनाया था। जवाब में उतरी यूएसए भी 3 विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी और यह मैच टाई हुआ।
Biggest Upsets in T20 World Cup History: सुपर ओवर में यूएसए ने बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट खोकर 18 रन बनाए, जबकि पाकिस्तान की टीम 13/1 ही बना सकी और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। यूएसए के लिए किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में किसी टेस्ट प्लेइंग नेशन के खिलाफ यह पहली जीत थी।
#2. अफगानिस्तान (159/6) vs न्यूजीलैंड (75/10), 2024:

Biggest Upsets in T20 World Cup History: अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज में हराकर बड़ा उलटफेर किया। यह पहली बार था जब अफगानिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मैच में कीवी टीम को हराया था। गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए उस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 159 रन बनाए थे। जवाब में उतरी न्यूजीलैंड सिर्फ 75 रनों पर आलआउट हो गई थी।
#1. अफगानिस्तान (148/6) vs ऑस्ट्रेलिया (127/10), 2024:

Biggest Upsets in T20 World Cup History: अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड को हराने के बाद सुपर-8 स्टेज में ऑस्ट्रेलिया को हराकर एक और बड़ा उलटफेर किया। उन्होंने सेंट विंसेंट के किंग्सटाउन में खेले गए सुपर-8 स्टेज के मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 148 रन बनाए।
Biggest Upsets in T20 World Cup History: जवाब में उतरी मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 149 रनों का मामूली लक्ष्य हासिल करना आसान था, लेकिन अफगानी गेंदबाजों ने उनके लिए इसे पहाड़ जैसा बना दिया और उन्हें मात्र 127 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। इस तरह से अफगानिस्तान ने 6 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया को पहली बार हराकर इतिहास रच दिया।
Biggest Upsets in T20 World Cup History