महिला टी20 विश्व कप 2024 (Women T20 World Cup 2024) में ग्रुप A का आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम (NZW vs PAKW) के बीच दुबई में खेला जा रहा है। इस अहम मुकाबले में पाकिस्तान की प्लेइंग XI में कप्तान फातिमा सना (Fatima Sana) की वापसी हुई है। दोनों टीमों की नजरें इस मुकाबले में बड़ी जीत हासिल करने पर होंगी, क्योंकि यह मुकाबला उनके सेमीफाइनल की राह तय करेगा।
गौरतलब हो कि, फातिमा सना (Fatima Sana) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में अपने पिता की मृत्यु के चलते अनुपस्थित थी। उस मुकाबले से एक दिन पहले वह पाकिस्तान लौट गई थी, लेकिन रविवार को वह यूएई वापस आ गईं। अब उनकी नजरें इस मुकाबले में अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाने पर होंगी।

Fatima Sana ने प्लेइंग इलेवन में तुबा हसन को किया रिप्लेस
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ दुबई में खेले गए पिछले मुकाबले में फातिमा सना के अनुपस्थित होने के बाद दो बदलाव किए गए थे। पिच की परिस्थितियों को देखते हुए दो बल्लेबाजों इरम जावेद और शदफ़ शम्स को प्लेइंग 11 में जगह दी गई थी। हालांकि, कप्तान सना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में तुबा हसन (Tuba Hasan) को रिप्लेस किया है।
तुबा हसन (Tuba Hasan) पिछले मुकाबले में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी। वह बल्लेबाजी करते हुए 6 गेंद पर मात्र 3 रन बनाकर पेवेलियन लौट गई थीं, जबकि गेंदबाजी करते हुए एक ओवर में 11 रन खर्च किए थे। हसन इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी विकेट हासिल नहीं कर सकीं थीं, जिसके चलते कप्तान ने उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का फैसला लिया।
NZW vs PAKW: बड़े अंतर से जीत हासिल करके नेट रन रेट बढ़ने पर होगी पाकिस्तान की नजरें

पाकिस्तान की टीम वर्तमान समय में महिला टी20 विश्व कप 2024 में ग्रुप एक ही अंक तालिका में दो अंकों और-0.484 के नेट रन रेट के साथ चौथे स्थान पर है। यदि पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनाना है, तो उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जा रहे मुकाबले में बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी।
PAKW vs NZW: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
मुनीबा अली (विकेटकीपर), सिदरा अमीन, शदफ़ शम्स, निदा डार, ओमैमा सोहेल, आलिया रियाज़, फातिमा सना (कप्तान), इरम जावेद, सैयदा अरूब शाह, नशरा संधू, सादिया इकबाल।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।