आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के लिए शेड्यूल आ चुका है। बात दें, कि इसी साल 5 अक्टूबर से दुनिया की टीमें विश्व कप में खेलती हुई नजर आएंगी। वहीं, भारतीय टीम 8 अक्टूबर से विश्व कप की शुरुआत करेगी। अभी तक 8 टीमें का विश्वकप 2023 के लिए शेड्यूल आ चुका है, लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि इस साल आखिर वो दो नई टीमें कौन सी होंगी। वर्तमान में दुनिया की दस टीमें विश्व कप क्वालीफाई के मसक्कत कर रही है। जिसमें से कुल 4 टीमों के लिए अब विश्व कप के दरवाजे बंद हो चुके हैं, बाकी छह टीमें अभी भी इसकी रेस में बनी हुई हैं। अभी तक का हाल देखकर लग रहा है कि पड़ोसी देश श्रीलंका की टीम आगे के राउंड के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। दूसरी तरफ कैरेबियाई टीम वेस्टइंडीज की टीम के लिए अब इस साल होने वाले विश्व कप में कम संभावनाएं ही नजर आ रही हैं। लेकिन अब भी माना जा रहा है कि ये धाकड़ टीम अब भी विश्व कप में एंट्री कर सकती हैं। आइए जानते हैं आखिर कैसे वेस्टइंडीज को विश्व कप का टिकट मिल सकता है।
एक वक्त था जब वेस्टइंडीज की टीम दुनिया में राज करती थी। इसके घातक बल्लेबाजों ने सभी गेंदबाज कांप जाते थे। लेकिन अब इस टीम की स्थिति बदल चुकी है। आज के समय में वेस्टइंडीज की टीम को विश्व कप के लिए क्वालीफायर मुकाबले खेलने पड़ रहे हैं। इस बार जैसे ही सुपर 6 के मुकाबले शुरु हो रहे हैं, तो ऐसे में इस टीम के लिए संकट के बादल मंडरा रहे हैं। सुपर 6 में वेस्टइंडीज की टीम से ज्यादा फायदे में श्रीलंका और जिम्बाब्वे की टीम हैं। इस टीम के निराशा का सबसे बड़ा कारण ये है कि इनके पास अब तक कोई अंक नहीं हैं। दूसरी तरफ स्कॉटलैंड और नीदरलैंड जैसी टीम के पास भी दो दो अंक हैं।
ये है गणित
इन सब के बाद अब भी यदि वेस्टइंडीज की टीम को विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई करना है तो उसे दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा। जैसे की ग्रुप में टॉप की दो टीमें श्रीलंका और जिम्बाब्वे में से किसी एक को उनकी तीनों मैच हारने होंगे। ऐसे में उनके चार ही अंक रह जाएंगे। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज को अपने तीनों मैच जीतने होंगे और फिर उनके 6 अंक हो जाएंगे।