HIL Auction 2024-25: ऑक्शन के पहले दिन भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह बने सबसे महंगे खिलाड़ी, ये खिलाड़ी भी हुए मालामाल
हॉकी इंडिया लीग 2024-25 सीजन 28 दिसंबर से 1 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।
HIL Auction: आईपीएल, प्रो कबड्डी लीग के बाद अब हॉकी इंडिया लीग में भी खिलाड़ियों पर जमकर पैसो की बारिश हो रही है। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) द्वारा एचआईएल (HIL) के लिए खासतौर से आरक्षित विंडो के दौरान पुरुष और महिला दोनों प्रतियोगिताएं एक साथ चलेंगी, जिससे शीर्ष विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। एचआईएल 2024-25 सीजन 28 दिसंबर से 1 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें आठ पुरुष और छह महिला टीमें शामिल होंगी।
भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harman Preet Singh) हॉकी इंडिया लीग (HIL) की ऑक्शन (HIL Auction) के पहले दिन सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए, रविवार को सूरमा हॉकी क्लब ने स्टार ड्रैग-फ्लिकर को 78 लाख रुपये में खरीद लिया। इन सभी आठ फ्रेंचाइजी ने पहले दिन मिलकर कुल 16 करोड़ 88 लाख रुपये खर्च किए।
सभी आठ फ्रेंचाइजी ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य खिलाड़ियों की सेवाएं हासिल करने के लिए मोटी रकम खर्च की। इस ऑक्शन में अभिषेक दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने, जिन्हें श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स ने 72 लाख रुपये में खरीदा जबकि, हार्दिक सिंह के लिए यूपी रुद्रास ने 70 लाख रुपये खर्च किए। अमित रोहिदास के लिए तमिलनाडु ड्रैगन्स ने सबसे अधिक 48 लाख रुपये की बोली लगाई जबकि जुगराज सिंह को भी बंगाल टाइगर्स ने इसी राशि में खरीदा, हैदराबाद तूफान्स ने सुमित को 46 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा।
पहले दिन खर्च हुए कुल 16 करोड़ 88 लाख रुपये
सभी फ्रेंचाइजीयों ने इस बार हॉकी इंडिया लीग ऑक्शन (HIL Auction) में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लुटाया है और भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमन प्रीत सिंह को इस ऑक्शन में सबसे महंगा खिलाड़ी चुना गया। फ्रेंचाइजी ने मिलकर इस ऑक्शन के पहले दिन ही कुल 16 करोड़ 88 लाख रुपये खर्च किए हैं। हरमन के बाद अभिषेक दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने।
अमित रोहिदास के लिए तमिलनाडु ड्रैगन्स ने सबसे अधिक 48 लाख रुपये की बोली लगाई जबकि जुगराज सिंह को भी बंगाल टाइगर्स ने इसी राशि में खरीदा। हैदराबाद तूफान्स ने सुमित को 46 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा। भारतीय गोलकीपर सूरज करकेरा और पवन को टीम गोनासिका और दिल्ली एसजी पाइपर्स ने क्रमश: 22 लाख रुपये और 15 लाख रुपये में खरीदा।
सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी और गोलकीपर
जर्मनी के गोंजालो पेइलाट सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी रहे, जिन्हें तमिलनाडु ड्रैगन्स ने 68 लाख रुपये में खरीदा। विदेशी गोलकीपर में आयरलैंड के डेविड हार्टे सबसे अधिक राशि में बिके। उन्हें तमिलनाडु ड्रैगन्स ने 32 लाख रुपये में खरीदा।
अन्जय विदेशी खिलाड़ियों में जर्मनी के जीन-पॉल डैनबर्ग (हैदराबाद तूफान्स, 27 लाख रुपये), नीदरलैंड के पिरमिन ब्लैक (बंगाल टाइगर्स, 25 लाख रुपये) और बेल्जियम के विन्सेंट वानाश (सूरमा हॉकी क्लब, 23 लाख रुपये में) पर भी टीमों ने मोटी रकम खर्च की। भारतीय गोलकीपर सूरज करकेरा और पवन को टीम गोनासिका और दिल्ली एसजी पाइपर्स ने क्रमश: 22 लाख रुपये और 15 लाख रुपये में खरीदा।
टॉप-5 सबसे महंगे प्लेयर्स की लिस्ट:-
रविवार को हॉकी इंडिया लीग के ऑक्शन में 18 विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल 54 खिलाड़ी खरीदें गए। सभी आठ फ्रेंचाइजी ने पहले दिन कुल 16 करोड़ 88 लाख 50 हजार रुपये खर्च किए। बता दें कि, पहले दिन के ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले पांच खिलाड़ी इस प्रकार हैं:
- हरमनप्रीत सिंह (भारत) – सूरमा हॉकी क्लब – 78 लाख रुपये
- अभिषेक (भारत) – श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स – 72 लाख रुपये
- हार्दिक सिंह (भारत) – यूपी रुद्रास – 70 लाख रुपये
- गोंजालो पेइलाट (जर्मनी) – हैदराबाद तूफान्स -68 लाख रुपये
- जिप यानसेन (नीदरलैंड) – तमिलनाडु ड्रैगन्स -54 लाख
पहले दिन पहले हाफ में बिकने वाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:
1. सूरमा हॉकी क्लब-
- हरमनप्रीत सिंह- 78 लाख रुपये
- विवेक सागर प्रसाद- 40 लाख रुपये
- गुरजंत सिंह- 19 लाख रुपये
- विन्सेंट वानाश- 23 लाख रुपये
2.हैदराबाद तूफान्स-
1.सुमित- 46 लाख
2.नीलकांत शर्मा 34 लाख रुपये
3.जीन-पॉल डैनबर्ग- 27 लाख रुपये
3.श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स-
1.अभिषेक- 72 लाख रुपये
2.जुगराज सिंह- 48 लाख रुपये
3. सुखजीत सिंह- 42 लाख रुपये
4. पिरमिन ब्लैक- 25 लाख रुपये
4.दिल्ली एसजी पाइपर्स-
- शमशेर सिंह – 42 लाख रुपये
- जरमनप्रीत सिंह – 40 लाख रुपये
- राजकुमार पाल – 40 लाख रुपये
- पवन– 15 लाख रुपये
5. टॉमस सेंटियागो– 10 लाख रुपये
5.तमिलनाडु ड्रैगन्स-
- अमित रोहिदास – 48 लाख रुपये
2.डेविड हार्टे- 32 लाख रुपये
6.टीम गोनासिका-
- मनदीप सिंह – 25 लाख रुपये
- मनप्रीत सिंह – 42 लाख रुपये
- ओलिवर पेन- 15 लाख रुपये
- सूरज करकेरा – 22 लाख रुपये
7.कलिंगा लांसर्स-
- संजय – 38 लाख रुपये
- कृष्ण बी पाठक – 32 लाख रुपये
8.यूपी रुद्रास-
- ललित कुमार उपाध्याय- 28 लाख रुपये
- हार्दिक सिंह- 70 लाख रुपये
फ्रेंचाइजी के पास बाकी बची राशि:
- हैदराबाद तूफान्स – 204.00 लाख रुपये
- सूरमा हॉकी क्लब – 162.00 लाख रुपये
- श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स – 144.50 लाख रुपये
- दिल्ली एसजी पाइपर्स – 181.00 लाख रुपये
- तमिलनाडु ड्रैगन्स – 196.00 लाख रुपये
- यूपी रुद्रास – 206.00 लाख रुपये
- कलिंगा लांसर्स – 257.00 लाख रुपये
- टीम गोनासिका – 161.00 लाख रुपये।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।