भारतीय टीम ने हॉकी चैंपियंस 2023 ट्रॉफी में ड्रीम अंदाज में एंट्री की है। इस आयोजन के पहले ही मुकाबले में भारतीय टीम ने पड़ोसी देश चीने को 7-2 के बड़े अंतर से शिकस्त दे दी है। इस मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और वरूण ने टीम के लिए दो-दो गोल किए। जिससे चीन के खिलाड़ियों को होश फाक्ता हो गए। गौरतलब है कि भारतीय टीम हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी के खिताब को तीन बार अपने नाम कर चुकी है।
मेजर राधकृष्णन स्टेडियम ने चल रहे इस आयोजन के पहले मैच में कप्तान हरमप्रीत सिंह और वरूण के अलावा सुखजीत सिंह ने 15वें मिनट में, आकाशदीप सिंह ने 16वें मिनट में और मनदीप सिंह ने 40वें मिनट में भारतीय टीम के लिए एक-एक गोल किया। दूसरी तरफ चीन के लिए एक-एक गोल करने वाले खिलाड़ियों में जेइशेंग गाओ 18वें मिनट में और जेइशेंग गाओ 25वें मिनट में रहे। इस मैच में मजा इसके बाद बाद ही आया जब कप्तान हमरनप्रीत ने इसके तीन मिनट बाद एक और पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदल दिया और भारत के आकड़े को दोगुना कर दिया।
चीन के साथ हॉकी मैच के मुकाबले में भारतीय टीम को पहले क्वॉर्टर से पहले एक पेनल्टी मिली और वरूण के प्रयास को चीन के खिलाड़ियों ने डिफेंस ने नाकाम किया लेकिन इसी दौरान सुखजीत सिंह ने रिबाउंड पर गोल दाग दिया। इसके बाद दूसरे क्वॉर्टर के दूसरे ही मिनट में आकाशदीप ने मनप्रीत सिंह के पास पर गोल दागकर भारत को चीन से बहुत आगे पहुंचा दिया। इस वक्त भारतीय टीम 4-0 के अंतर से आगे थी। इसके बाद चीन के खिलाड़ियों ने भी पलटवार किया।
ये भी पढ़ें: मोरक्को की महिला फुटबॉल टीम ने रचा इतिहास, नॉकआउट में पहुंचकर बनाया रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।
1 Comment
Pingback: Captain Pandya lashed out at all the players except Tilak after the defeat